बेगूसराय. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में 06 नवंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न होगा. वहीं 14 नवंबर को मतगणना की प्रक्रिया संपन्न होगी. चुनाव की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न हो सके इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है. यह बातें कारगिल भवन में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तुषार सिंगला ने कही. जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन पूरी तरह से स्वच्छ, पारदर्शी व भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के लिए पूरी तरह से कटिबद्ध है. प्रेसवार्ता में एसपी मनीष, नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, उपनिर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाईक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विवेक कुमार मौजूद थे.
सी-विजिल एप के माध्यम से दर्ज होगी शिकायत
बिहार विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन हो सके. इसको लेकर सी-विजिल एप पर शिकायत की जा सकती है. 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जायेगी. इस संबंध में डीएम ने बताया कि यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता प्रतीत होने पर कोई भी व्यक्ति वहां का फोटो और वीडियो सी-विजिल एप पर अपलोड कर सकते हैं. 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने बताया कि निर्वाचन की प्रक्रिया सहजतापूर्ण तरीके से सम्पन्न किया जा सके, इसके लिए कुल 23 कोषांगों का गठन किया जा चुका है.सभी बूथों पर सुरक्षा के रहेंगे कड़े बंदोबस्त : एसपी
इस मौके पर एसपी मनीष ने कहा कि विधान सभा चुनाव के दौरान सभी बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहेंगे. जिला बल के अलावा बाहर से भी पुलिस बल का आना शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर कड़ी चौकसी के साथ सभी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च भी किया जायेगा. एसपी ने कहा कि भयमुक्त वातावरण में मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग करेंगे, इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरशोर से चल रही है. इसी कड़ी में पदाधिकारियों एवं कर्मियों का प्रशिक्षण बीपी इंटर स्कूल एवं एमआरजेडी कॉलेज में प्रथमस्तरीय प्रशिक्षण 05 अक्तूबर से शुरू हो गया है. परजाइडिंग- 1, 2 एवं 3 का प्रशिक्षण सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान मास्टर ट्रेनर कर्मियों को मतदान की प्रक्रिया कैसे सहजतापूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके, इसको लेकर बिंदुवार जानकारी देने का काम कर रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

