8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड पार्षद और प्रतिनिधियों की बैठक में विकास कार्यों को सुचारु रूप से धरातल पर उतारने पर हुई चर्चा

आपसी समन्वय, शिकायतों को दूर करने के लिए जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार भी विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे.

बीहट. नगर परिषद बीहट कार्यालय परिसर में शुक्रवार को वार्ड पार्षद और प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गयी. आपसी समन्वय, शिकायतों को दूर करने के लिए जिला पदाधिकारी बेगूसराय के निर्देश पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार भी विशेष रूप से बैठक में मौजूद थे. बैठक में उनके अलावे उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार,कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप, सिटी मैनेजर चांदनी कुमारी, स्वच्छता प्रबंधक प्रदीप कुमार, प्रधान लिपिक राजकुमार भी मौजूद थे. बैठक में वार्ड पार्षद अशोक सिंह, पवन कुमार, रुन्नी देवी, सुभद्रा देवी आदि ने बताया कि वार्ड में दो वर्षों से विकास का एक भी कार्य नहीं किया गया. न ही जल निकासी, नल जल योजना, आवास योजना, पेयजल आदि योजनाओं का निर्माण कराया गया है. वार्ड पार्षदों ने कहा कि हमलोग मिलजुलकर कार्य करना चाहते हैं, लेकिन मुख्य पार्षद पार्षदों को सम्मान नहीं दिया जाता है. सदर एसडीओ ने कहा कि प्रतिमाह बैठक की जाएगी और बोर्ड की बैठक में अब जो भी निर्णय लिया जायेगा. उसे पूरा किया जायेगा. बैठक में कुल 15 पार्षद और 17 पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे. उप मुख्य पार्षद कुमार ने बैठक के समापन के उपरांत कहा कि उक्त बैठक नगर परिषद् बीहट के लिए शुभ संकेत है. पार्षदों की समस्या हल होने से नगर के लोगों को लाभ मिलेगा. उप मुख्य पार्षद ने जिला पदाधिकारी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया. वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक शुरू भी नहीं हुआ और मुख्य पार्षद बबीता देवी बैठक से बाहर निकल गयी. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद की जगह उनके पति और पुत्र शामिल होते हैं. कहा कि नगर परिषद बीहट के कार्यपालक पदाधिकारी के पत्र के माध्यम से सभी वार्ड पार्षदों को बैठक के लिए बुलाया गया था. लेकिन जब मैं बैठक में उपस्थित हुई तो बैठक स्थल पर वार्ड पार्षद के अलावे उनके पति और पुत्र भी बैठक में शामिल थे. जिसका विरोध मेरे द्वारा बैठक में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी से किया गया, लेकिन इसका संज्ञान नहीं लिया गया. इस स्थिति में बैठक से बाहर निकल गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel