बेगूसराय. विधानसभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान जोरों पर है. सभी दलों के प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से जनसंपर्क अभियान चलाकर वोटरों से आशीर्वाद मांग रहे हैं. इस चुनाव में युवा वोटरों में भी विशेष उत्साह देखा जा रहा है. जनसंपर्क के दौरान आने वाले प्रत्याशियों से युवा वोटर बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सवाल उठा रहे हैं. युवा वोटरों का कहना है कि बेगूसराय में दिनकर विश्वविद्यालय समय की मांग है. इसकाे लेकर लंबे समय से आवाज बुलंद की जा रही है, लेकिन इसे कार्यरूप नहीं दिया जा सका है. आज तक इसको लेकर सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. युवा मतदाताओं ने कहा कि बेगूसराय में विश्वविद्यालय नहीं रहने से यहां के हजारों छात्र-छात्राएं दरभंगा का चक्कर लगाते हैं, जिससे उन्हें आर्थिक, मानसिक, शारीरिक परेशानियों से जुझना पड़ता है. छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं. अगर बेगूसराय में विश्वविद्यालय की स्थापना हो जाये, तो यहां के छात्र-छात्राओं की परेशानियां बहुत हद तक दूर हो जायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

