बेगूसराय. पुलिस उप-महानिरीक्षक बेगूसराय क्षेत्र आशीष भारती के द्वारा दोनों जिले बेगूसराय एवं खगड़िया के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की. जिसमें लंबित कांडों के निपटान, अपराधियों की गिरफ्तारी, विधि-व्यवस्था इत्यादि से संबंधित समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दियेे. डीआइजी ने लंबित कांडों को अभियान चलाकर शीघ्र निष्पादन कराने, वरीय पदाधिकारी थाना पर लंबित कांडों का प्रतिदिन समीक्षा कर लंबित कारवाई पूर्ण करते हुए कांडों का निष्पादन कराने, कांडों में सत्यापित हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाने, अपराधियों की अपराध जनित संपत्ति का पता लगा कर जब्ती करने हेतु अविलंब प्रस्ताव भेजें तथा जप्ती सुनिश्चित करने, पुलिस गश्ती को चुस्त-दुरुस्त बनाने तथा अधीनस्थों पर निरंतर निगरानी रखने, आम नागरिकों से सद्व्यवहार करने हेतु तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्ती करने हेतु कर्तव्य पर प्रशिक्षित करते रहने का निर्देश दिया. डीआइजी ने स्थानीय पदाधिकारी के पास प्रभार हेतु लंबित कांडों का प्रभार शीघ्र ग्रहण कराते हुए थाना में पदस्थापित पदाधिकारी को प्रभार सौंपना सुनिश्चित करने, गिरफ्तारी हेतु वांछित अभियुक्तों का माननीय न्यायालय से वारंट/इश्तेहार/कुर्की प्राप्त करने हेतु अभियोजना समर्पित कर वारंट/इश्तेहार/कुर्की प्राप्त कर निष्पादन कराना सुनिश्चित करने, जिले तथा शहरों के प्रमुख एंट्री/एक्जिट पॉइंट्स एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सघन वाहन चेकिंग एवं रोको टोको अभियान चलाना सुनिश्चित करने, वरीय पदाधिकारी निरंतर विभिन्न थानों/कार्यालयों का निरीक्षण करें तथा आवश्यक सुधार सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

