बेगूसराय. जिला वकील संघ के सत्र 2025-27 का चुनाव सम्पन्न हो गया. चुनाव मे वकीलों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. लगभग 80 प्रतिशत वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्य चुनाव आयुक्त सुदर्शन कुमार चुनाव आयुक्त प्रभाकर शर्मा रंजन कुमार प्रसाद सर्वदानंद पाठक ने चुनाव परिणाम घोषित किया. आपको बता दें कि इस चुनाव में मुख्य दो पद महासचिव और अध्यक्ष के पद का चुनाव आकर्षण का केंद्र रहा. आपको बता दें कि महासचिव पद के लिए विजयकांत झा सुबोध कुमार झा, शिशिर कुमार सिन्हा, प्रमोद कुमार, अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, धीरेंद्र मोहन सिंहा, कृष्णकांत झा, संजय कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया था.
दोनों पद महासचिव और कोषाध्यक्ष पर हारे सुबोध झा
अध्यक्ष पद के लिए आशीष, ध्रुव कुमार महतो, गोपाल मिश्रा, डॉक्टर रजनीश कुमार ,चंद्र मोहन झा ,रामकृष्ण साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया था. कोषाध्यक्ष पद के लिए सुबोध कुमार झा, अनिल कुमार, विष्णु देव भगत, कृष्ण कुमार, चंद्रप्रकाश पोद्दार हेमंत कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया था. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि महासचिव पद पर विजयकांत झा ने जीत हासिल की और इनको 441 वोट मिला दूसरे नंबर पर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह रहे. अध्यक्ष पद पर ध्रुव कुमार महतो ने जीत हासिल कीण्कि इन्हें 264 वोट मिला. दूसरे नंबर पर गोपाल मिश्रा रहे इनको200-वोट मिला. कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार ने जीत हासिल की. इन्हें 498 वोट मिला. उपाध्यक्ष पद पर राम प्रमोद सिंह और विजय साह और कैलाश महतो ने जीत हासिल की. सुबोध झा महासचिव और अध्यक्ष दोनो पद के लिए नामांकन दाखिल किया थाण् ये दोनो पद पर हार गये. इस चुनाव में 821 लोगों ने वोट डाले. इस बार चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए हाई टेक इंतजाम किये थे. सभी उम्मीदवार और मतदाता से अंडरटेकिंग लिया गया कि वो जिला वकील संघ के अलावे किसी संघ के चुनाव मे हिस्सा नही लेगें. चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया का वीडियो रिकॉर्डिंग कराई है. चुनावी प्रक्रिया से सभी उम्मीदवार संतुष्ट दिखाई दिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है