17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाराणसी के पंडितों की गंगा महाआरती देखकर भाव-विभोर हुए श्रद्धालु

सिमरिया धाम में एक बार फिर सन्नाटे को तोड़ती मंदिर की घंटियां, शंखों की गूंज और कुंभ सेवा समिति के बैनर तले गंगा की महाआरती के श्लोक हवा में तैरने लगे हैं.

बीहट. सिमरिया धाम में एक बार फिर सन्नाटे को तोड़ती मंदिर की घंटियां, शंखों की गूंज और कुंभ सेवा समिति के बैनर तले गंगा की महाआरती के श्लोक हवा में तैरने लगे हैं. वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट की तर्ज पर बुधवार की शाम से पंडितों द्वारा गंगा की महाआरती शुरू कर दी गयी है. वाराणसी के आचार्य राममणि शर्मा, पंडित नरेंद्र पाठक, पंडित कपिल शुक्ला, पंडित वजेन्द्र तिवारी, पंडित विनोद तिवारी, पंडित नागेन्द्र ओमलिया, पंडित राज शर्मा, पंडित मयंक तिवारी, पंडित हिमांशु मिश्रा द्वारा गंगा की आरती करते देख श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे. इसके पूर्व बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता सहित अन्य यजमानों को पूरे विधि-विधान के साथ पंडितों ने गंगा पूजन संपन्न कराकर महाआरती कार्यक्रम का विधिवत शुरूआत किया.

अतिथियों ने गंगा महाआरती का किया उद्घाटन

सिमरिया कल्पवास मेला के अवसर पर कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती का सर्वमंगला के स्वामी चिदात्मनजी महाराज, रवीन्द्र ब्रह्मचारी, बिहार सरकार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, एसबीआइ के लीगल एडवाइजर अंजनी शरण के साथ कुंभ सेवा सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह,आभा सिंह, बलराम सिंह, विश्वरंजन सिंह, रामाशीष सिंह, नीरज कुमार, एनटीपीसी के कुंदन कुमार द्वारा संयुक्त रूप से ज्ञान दीप प्रज्वलित कर गंगा महाआरती का विधिवत उद्घाटन किया. मंच पर विराजमान सभी अतिथियों और कुंभ सेवा समिति के सदस्यों का सर्वमंगला आश्रम के व्यवस्थापक रवीन्द्र ब्रह्मचारी द्वारा अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया.

कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष ने किया स्वागत

गंगा महाआरती के पूर्व कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन सिंह ने सभी आगत अतिथियों व कल्पवासी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा हर वर्ष सिमरिया राजकीय कल्पवास मेले के उद्घाटन के साथ एक नये अध्याय का आरंभ होता है.वैसे तो यह मोक्ष धाम के रूप में प्रसिद्ध है, लेकिन भारत की सभ्यता,संस्कृति और यहां की परम्पराओं को अपने अंदर समेटे यह एक ऐसी पवित्र भूमि भी है जो युगों तक इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित रहेगी. वर्ष 2011 से आज तक सिमरिया के विकास में सहयोग देने वालों के प्रति उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा सबके प्रयास से सिमरियाधाम तो बन चुका है,जिसका हम सबको गौरव है, लेकिन अभी भी विकास के कई आयाम सिमरिया से जुड़ने बांकी हैं. इस मौके पर उन्होंने सिमरिया में कुंभ की परिकल्पना और मूर्त रूप देने वाले स्वामी चिदात्मनजी महाराज के प्रति कृतज्ञता प्रकट की और कहा आपके अथक प्रयास से देश-दुनिया में सिमरिया विराट समाज से जुड़ने में सफल रहा है. उन्होंने आने वाले दिनों में कुंभ के सफल व भव्य आयोजन के लिए बिहार और केन्द्र सरकार को आगे आने को लेकर पत्र लिखकर मदद की मांग करेंगे.

गंगा मात्र नदी नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति की संवाहिनी भी है : सुरेंद्र मेहता

सिमरियाधाम धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से काफी समृद्ध ही नहीं, पूरे विश्व में पहचान बनाने व राष्ट्र का गौरव बढाने का सबसे बड़ा स्थल है. उक्त बातें बुधवार की देर शाम सिमरिया में कुंभ सेवा समिति द्वारा आयोजित गंगा महाआरती में भाग लेने पहुंचे बिहार के खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा. उन्होंने कहा गंगा मात्र नदी नहीं भारतीय संस्कृति की संवाहिनी भी है. सिमरिया धाम को साफ व स्वच्छ तथा गंगा को निर्मल व अविरल बनाये रखना हम सबकी जिम्मेवारी है. वहीं सर्वमंगला के अधिष्ठाता स्वामी चिदात्मनजी महाराज ने कहा मां गंगा शुचिता व पवित्रता की प्रतीक है. वह शरीर,मन,बुद्धि व आत्मा को पवित्रता प्रदान करती है.कल्पवासियों के द्वारा एक माह तक अनुशासन के साथ जप-तप करना, अनुकरणीय है. कहा कि धर्म प्रधान देश भारत विश्व में एकाकी है. कुंभ सेवा समिति के अथक प्रयास से सिमरिया में कुंभ जाग्रत और सफल हुआ और गंगा महाआरती सिमरिया के वैभव की नई इबारत लिख रही है. मौके पर सुरेन्द्र सिंह, रोहित कुमार, राम, लक्ष्मण सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel