बछवाड़ा. दीपावली व कालीपूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के झमटिया धाम गंगा घाट पर रविवार को गंगा स्नान और जल लेने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. झमटिया घाट पर अहले सुबह से ही समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी समेत अन्य इलाके से श्रद्धालु अपने निजी व भाड़े के वाहन से मिथिलांचल के प्रसिद्ध झमटिया धाम गंगा घाट पहुंच रहे थे. श्रद्धालुओं के भीड़ कारण एनएच 28 पर वाहनों की लम्बी कतार लगी रही. झमटिया ढ़ाला एनएच 28 से गुजरने वाले वाहन रुक रूक कर चल रहे थे. वहीं झमटिया धाम गंगा घाट से लेकर बछवाड़ा बाजार तक श्रद्धालुओं से पटा रहा. जिस कारण दिन भर मेला सा नजारा देखने को मिल रहा था. दुर दराज से आने वाले श्रद्धालु अपनी वाहन एनएच के किनारे छोड़कर गंगा स्नान के लिए झमटिया गंगा घाट पहुंचे. वहीं गंगा स्नान के उपरांत झमटिया घाट स्थित शिव मंदिर में पूजा पाठ करते हुए गंगा जल लेकर जयकारे लगाते हुए अपने अपने घर की ओर प्रस्थान किया. श्रद्धालुओं की भीड़ के बावजूद एनएच 28 पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था नहीं की गयी थी और ना ही गंगा घाट पर गोताखोर की व्यवस्था की गयी थी. श्रद्धालु एनएच 28 पर वाहनों से बचते हुए चल रहे थे. दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना था कि झमटिया गंगा घाट एक एतिहासिक स्थल है, जहां किसी भी पर्व त्योहार के अवसर पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ लगती है बावजूद प्रशासन की व्यवस्था नदारत है. झमटिया धाम गंगा घाट शिव मंदिर के पंडित वैद्यनाथ झा ने बताया कि दीपावली व कालीपूजा को लेकर गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की भीड़ लगी है. लोग गंगा स्नान करने के उपरांत गंगा जल लेकर अपने-अपने घर की ओर प्रस्थान कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

