साहेबपुरकमाल. शारदीय नवरात्र के अवसर पर कुरहा गांव में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. गाजे-बाजे के बीच 501 कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश धारण कर गायत्री मंदिर से दुर्गा मंदिर तक पदयात्रा की. शोभायात्रा के दौरान “जय माता दी ” के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. कलश शोभायात्रा के साथ ही सात दिवसीय देवी भागवत कथा का भी शुभारंभ हुआ. कथा का उद्घाटन साहेबपुरकमाल पूर्वी पंचायत की मुखिया संजना देवी ने किया. हरिद्वार से आए कथावाचक निवेश तिवारी ने प्रथम दिन संगीतमय देवी भागवत प्रसंग की प्रस्तुति दी, जिससे श्रद्धालु भावविभोर हो उठे. कथा के प्रथम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र हुए. इस आयोजन ने कुरहा गांव में उत्साह और भक्तिमय माहौल उत्पन्न किया है. कथावाचक ने बताया कि नवरात्र के नौ दिनों तक भक्ति और आस्था से ब्रत करने से जीवन में सुख, समृद्धि और निरोगता आती है तथा मनवांछित फल प्राप्त होते हैं. भागवत कथा के माध्यम से श्रद्धालु अध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त कर जीवन को सफल बना रहे हैं. यह कार्यक्रम दुर्गा पूजा के महत्व को और बढ़ा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

