13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामनवमी में 129 जगहों पर दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की होगी तैनाती

जिले में रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

बेगूसराय. जिले में रामनवमी पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसके लिए कुल 129 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की जायेगी. यह बातें डीएम तुषार सिंगला ने संयुक्त आदेश जारी करते हुए कही. रामनवमी पर्व को लेकर कई स्थानों पर जुलूस एवं शोभायात्रा निकाली जायेगी. इसको लेकर जिले के सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. डीएम ने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में गतिशील रहेंगे. रामनवमी में अधिकांश तनाव की घटना जुलूस मार्ग को लेकर होती है. इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी इस पर विशेष सतर्कता बरतेंगे.

डीएम ने आमलोगों से की आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाने की अपील

जुलूस के दौरान आपत्तिजनक नारे, सार्वजनिक स्थलों पर झंडा, बैनर लगाने को लेकर विवाद की संभावना बनी रहती है. ऐसे मामलों में भी विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. डीएम ने आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि रामनवमी के पर्व आपसी सौहार्द के साथ मनावें. इस दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों के साथ प्रशासन सख्ती के साथ पेश आयेगी. इस संबंध में एसपी मनीष ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जायेगी. सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर पुलिस विधि-सम्मत कार्रवाई करेगी. एसपी ने कहा कि रामनवमी पर्व को लेकर चिन्हित अतिरिक्त चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel