बखरी. करोड़ों की ठगी एवं हेराफेरी के मामले में दिल्ली पुलिस ने बखरी पहुंचकर कई ठिकानों का जांच पड़ताल किया.साथ ही आरोपी के घर की छानबीन किया गया.दिल्ली पुलिस अपने साथ आरोपी को भी लाया था.इस बाबत बखरी थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बखरी निवासी प्रेम कुमार नई दिल्ली में रहते हैं.उनके द्वारा अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की ठगी एवं हेराफेरी करने के मामले में अलग अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गई थी.इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी लिया साथ ही कई जगह पहुंचकर जांच पड़ताल किया. इस दरम्यान आरोपी के घर के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई.वहीं दिल्ली पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी को लेकर सीधे बखरी पीएचसी इलाज के लिए लाया.तत्पश्चात उसे अपने साथ पुनः दिल्ली लेकर चली गई.इधर करोड़ों की ठगी व हेराफेरी की जानकारी मिलते ही लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

