24.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सभी प्रखंडों में फेज वाइज खुलेंगे डिग्री कॉलेज : डीएम

नावकोठी प्रखंड में डीएम तुषार सिंगला सहित अन्य विभागों के आलाधिकारियों ने जनसंवाद सह समीक्षात्मक बैठक में गुरूवार हिस्सा लिया.

नावकोठी. नावकोठी प्रखंड में डीएम तुषार सिंगला सहित अन्य विभागों के आलाधिकारियों ने जनसंवाद सह समीक्षात्मक बैठक में गुरूवार हिस्सा लिया. डीएम का भव्य स्वागत एपीएस प्लस टू स्कूल के खेल मैदान में नावकोठी के मुखिया राष्ट्रपति कुमार ने किया. खेल मैदान में मनरेगा के तहत 9,79,207 रूपये की लागत से निर्मित बास्केटबॉल, बैडमिंटन, बाॅलीबाल, चेंजिंग रूम तथा रनिंग ट्रैक एवं 27,271 रूपये की लागत से लगे चापाकल, सोख्ता का फीता काट कर उद्घाटन किया. जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय में पशु चिकित्सा केंद्र हस्तांतरित करने, पर्याप्त भूमि उपलब्ध रहने की चर्चा करते हुए डिग्री काॅलेज खोलने, एपीएचसी देवपुरा में सस्थागत प्रसव कार्य शुरू कराने की मांग की. विष्णुपुरे मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन पोद्दार ने कहा कि समसा, विष्णुपुर,रजाकपुर एवं डंडारी प्रखंड के उत्तरी कटरमाला के गर्भवतियों को सुविधा मिलेगी. पहसारा पूर्वी पंचायत का नाम बदलकर गम्हरिया करने, पहसारा पूर्वी पंचायत तथा समसा पंचायत में स्वास्थ्य उपकेंद्र खोलने की भी मांग की. समसा में करोड़ों रूपये की लागत से बना माॅडल स्कूल को संचालित करने, सिउड़ी से बगरस तक बूढी गंडक नदी के बांध पर ईंट सोलिंग तथा कालीकरण कराने की मांग की. मुखिया विजय पासवान, राष्ट्रपति कुमार आदि ने कहा कि बांध में मजबूती के साथ साथ बरसात के दिनों में इसके किनारे बसे गांवों के लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिलेगी. सैदपुर विष्णुपुर प्लस टू स्कूल, मिडिल स्कूल छतौना में कमरे के अभाव में स्कूली बच्चों को बरामदे पर बैठने की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया गया. नलजल योजना के तहत 19 पंप संचालकों का मानदेय भुगतान नही होने, बिजली रिचार्ज नहीं कराने से जलापूर्ति महीनों ठप रहने की समस्या से भी रूबरू कराया. इसफा तथा छतौना में बूढ़ी गंडक नदी पर बने पुल तथा एप्रोच पथ की जर्जरावस्था, आयुर्वेदिक औषधालय नावकोठी के जर्जर भवन की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया. प्रखंड के उद्घाटन के तीस वर्ष बाद भी प्रखंड तथा अंचल कार्यालय को अपना भवन नहीं होने से कार्य करने में हो रही कठिनाई की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए इसके समाधान की मांग की. डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में फेज वाइज डिग्री कॉलेज खोलने की योजना है.बारी बारी से प्रत्येक प्रखंड में इसे खोलने का प्रस्ताव है. आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड निर्माण की गति में तेजी लाने, बाढ नियंत्रण प्रमंडल से बांध पर सड़क निर्माण की दिशा में एनओसी लेने, भीम समग्र विकास सेवा शिविर में आये आवेदन का त्वरित निस्तारण करने, छठी, पंद्रहवी वित्त निधि की राशि खर्च करने का अनुरोध किया ताकि अगले वित्त वर्ष की राशि आवंटन में कठिनाई नहीं हो. उन्होंने नावकोठी पंचायत में लगे सीसीटीवी कैमरे का भी उद्घाटन किया. साथ ही आधा दर्जन लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा का वितरण, आइओसीएल द्वारा प्राप्त पोषण किट को टीबी मरीजों के बीच वितरण, उद्यानी खेती के तहत सेब की खेती करने वाले किसान राजेश कुमार, स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वच्छता पर्यवेक्षक कन्हैया कुमार, उद्यान पदाधिकारी राजाराम भारद्वाज, दो जीविका समूह संचालिका को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर डीडीसी प्रवीण कुमार,जिला शिक्षा अधिकारी राजदेव राम, सीएस डाॅ अशोक कुमार, डीपीएम नशीम रजा, कार्यपालक अभियंता सूर्य प्रकाश वर्मा, एसडीओ सन्नी कुमार सौरव, बीडीओ चिरंजीव पांडेय, सीओ सूरज कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी निधि प्रिया,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन चौधरी,बीईओ अनिल कुमार चौधरी,प्रमुख अनिता देवी मुखिया राष्ट्रपति कुमार, दिनेश यादव, विजय पासवान, मुकेश कुमार, ई रंजीत कुमार पमपम, टूनटून पोद्दार,अभिषेक कुमार,पंसस गौतम गोस्वामी, मो इमरोज सहित कई अन्य पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि तथा सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel