बेगूसराय. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं की बैठक भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यानंद भवन में आयोजित हुई. बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह एवं पूर्व विधायक सीपीआइ जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि संसद में संविधान के अनुच्छेद 14-26 का उल्लंघन किया गया है. इसके साथ ही साथ संविधान की प्रस्तावना में धर्म एवं उपासना की स्वतंत्रता तथा अनुच्छेद 14 में विधि के समक्ष समता एवं 26 में सभी धर्म के लोगों के लिए संस्थाओं के निर्माण, उसके रखरखाव तथा उसके नियंत्रण का संसद में भाजपा के साथ-साथ जदयू, लोजपा, चंद्रबाबू नायडू तथा अन्य भाजपा सरकार के घटक दल संविधान को तोड़ने का अपराध किया है जिसे इतिहास माफ नहीं करेगा. साथ ही साथ बैठक में 14 अप्रैल को दोनों दलों भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का संयुक्त रूप से आंबेडकर जयंती धूमधाम मनाने का निर्णय लिया. सीपीएम के कार्यकारी जिला सचिव कुमार विनिताभ, अंजनी कुमार सिंह, सूर्य नारायण रजक, सीपीआइ के जिला कार्यकारिणी सदस्य राज किशोर सिंह, एआइएसएफ के राष्ट्रीय सचिव अमीन हमजा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए कहा कि दोनों दलों के राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय स्तर के कई विद्वानों के द्वारा भाजपा सरकर की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ आंबेडकर की आज की प्रासंगिकता पर व्याख्यान होगा और आज की राजनीतिक खतरनाक स्थिति में वामपंथियों का संविधान की रक्षा के लिए आम आवाम के बीच उनके राजनीतिक और सांगठनिक जन अभियान की योजनाओं पर भी निर्णय लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

