12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : शादी समारोह में जा रहे चार बारातियों की मौत से दहल उठा इलाका

Begusarai News : थाना क्षेत्र की रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की रात बारात जा रही सिटी राइड बस व दूध के टैंकर की टक्कर में बस पर सवार चार बारातियों की दर्दनाक मौत व दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के बाद चंद मिनटों में ही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयीं.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी तीन पंचायत के रानी गांव स्थित एनएच 28 पर मंगलवार की रात बारात जा रही सिटी राइड बस व दूध के टैंकर की टक्कर में बस पर सवार चार बारातियों की दर्दनाक मौत व दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने के बाद चंद मिनटों में ही शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गयीं. हादसे के बाद आनन-फानन में देर रात दूल्हा को कुछ रिश्तेदारों के साथ दुल्हन के घर भेजकर शादी की रस्में पूरी करा दी गयीं.

स्थानीय लोगों ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल

स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछ्वाड़ा समेत निजी अस्पताल में भर्ती कराया. मृतक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत के वार्ड संख्या तीन निवासी सिकंदर दास का 16 वर्षीय पुत्र अमन कुमार, उमेश दास का 14 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार, बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा गोपटोल निवासी संजीत दास का 17 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार व 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी है. वही घायलों की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत के रंजीत कुमार, संदीप कुमार समेत सिटी राइड बस में सवार करीब दो दर्जन लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बछवाड़ा थाना पुलिस को दिया गया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घायल को निकालने में जुटे गयी और सभी को बस से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया.

जोरदार टक्कर से वाहनों के उड़ गये परखचे

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा से दलसिंहसराय की तरफ जा रही बारातियों से भरी सिटी राइड बस रानी गांव के समीप पहुंची. इसी दौरान पीछे से दलसिंहसराय की तरफ जा रहा दूध टैंकर अनियंत्रित होकर बस में पीछे से ठोकर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सिटी राइड बस के परखच्चे उड़ गये और वहीं बस एनएच-28 पर ही पलट गयी. जिस कारण बस में सवार सभी लोग एक दूसरे पर दब गए. वाहनों की टक्कर के कारण एनएच 28 जाम हो गया. टक्कर की आवाज सुनकर आस परोस के लोग जमा हो गये. वही सिटी राइड बस को उठा कर घायल लोगों को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सका. स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी मंगाकर किसी तरह सिटी राइड बस को उठा कर खड़ा करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला गया और सीटी राइड बस को सड़क के किनारे कर एनएच 28 को जाम मुक्त कराया गया.

हादसे की सूचना पर पहुंचे वरीय अधिकारी

घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंचे तेघड़ा डीएसपी रविन्द्र मोहन,थानाध्यक्ष विवेक भारती, बेगूसराय के ट्रैफिक डीएसपी समेत पुलिस बल ने सभी शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. वही क्षतिग्रस्त सिटी राइड बस और दूध टैंकर को अपने कब्जे में कर लिया.

भगवानपुर की काजी रसलपुर पंचायत से समस्तीपुर के देसुआ गांव के लिए निकली थी बारातपरिजनों ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के काजी रसलपुर पंचायत स्थित वार्ड संख्या तीन निवासी नरेश दास के पुत्र रवि रंजन कुमार की शादी समस्तीपुर जिले के देसुआ गांव निवासी अशोक राम की पुत्री से तय हुआ था. मंगलावर की शाम परिजनों, ग्रामीण व अपने रिस्तेदारो के साथ काजी रसलपुर से सिटी राइड बस समेत अन्य वाहनों व गाजे बाजे के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए समस्तीपुर जिले के देसुआ गांव के लिए बरात निकली लेकिन रास्ते में सड़क दुर्घटना होने के कारण खुशी मातम् में तब्दील हो गया.

दुर्घटना की सूचना मिलते ही दूल्हे के घर में मातम पसरा

शादी समारोह में निकलने के कुछ ही समय बाद लडके के घर दुर्घटना की सूचना मिलते ही गाजे बाजे सभी बंद हो गये. जहां खुशी का माहौल था वहीं गम में बदल गया. गांव घर में बजने वाले मांगलिक गीत बंद हो गये और गांव में सन्नाटा छा गया. शादी समारोह के अलावे जो लोग गांव में थे वो सभी लोग अपने-अपने वाहनों से घटना स्थल के लिए रवाना हो गये. जिस घर में कुछ देर पहले मांगलिक गीत गाया जा रहा था. घर समेत गांव में लोग रोते बिलखते नजर आ रहे थे. आलम ये था कि कोई किसी को सांत्वना देने वाला नहीं बचा था,लगभग सभी घर से कोई ना कोई लोग शादी समारोह से शामिल होने गया था. परिजन समेत सभी के मन में एक ही बात आ रहा था कि सभी लोग सलामत हो, लेकिन उनको क्या पता था कि जिस युवक को कल तक हंसते हुए देखा था अब उसी युवक के शव देखने को मिलेगा.

हादसे के बाद परेशान दिखे दुल्हन पक्ष के लोग

समस्तीपुर जिले के देसुआ गांव में जहां लड़की की शादी को लेकर खुशी का माहौल था. वहीं पल भर में खुशी गम में तब्दील हो गया. लड़की वालो को लड़के वालों ने मोबाइल पर जैसे ही घटना की सूचना दी,वैसे ही खुशी मातम् में बदल गया. लड़की के पिता के उपर मानों पहाड़ टूट गया. लड़की के परिजनों का कहना था कि लड़की की शादी में बहुत कुछ तैयारी करना पड़ता है, लेकिन उस समय लग रहा था कि अब शादी नहीं होगा,इतनी तैयारी,इतना खर्च के बाद भी अब हमारी लड़की की शादी नहीं हो पाएगी. वहीं जब स्थिति सामान्य हुआ तो लड़के वालों ने चार रिश्तेदारों के साथ लड़के को बिना गाजे बाजे के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए भेज दिया गया. जिसके बाद किसी तरह लड़की की शादी करायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel