बखरी.
बखरी थाना क्षेत्र के सुग्गा मुसरही गांव के युवक की संदेहास्पद स्थिति में यूपी में मौत हो गयी. रविवार की देर रात जैसे ही युवक का शव एंबुलेंस से सुग्गा मुसहरी स्थित गांव पहुंचा. गांव में कोहराम मच गया. सभी लोग नौजवान की मौत पर आश्चर्य जता रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार महादलित युवक सुग्गा मुसहरी गांव निवासी स्वर्गीय भुट्टू सदा का 18 वर्षीय पुत्र अजय सदा बताया जाता है. जिसे कुंभी सकरबासा का मजदूर ठीकेदार यूपी के बरेली स्थित किसी ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए ले गया था. जहां उसकी मौत हो गयी. जिससे गांव में जितनी मुंह उतनी बातें हो रही है. परिजन तो यूपी में युवक के हत्या की आशंका जता रहे हैं. सोमवार सुबह घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया है, किंतु मामला अन्य प्रदेश से जुड़ा होने के कारण पुलिस फिर वापस लौट गयी.कोर्ट ने दिलाया दखल कब्जा, तो दीवार तोड़कर विपक्षी ले गये शव
बखरी.
बखरी के परिहारा गांव में जमीन विवाद से जुड़ा एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां कोर्ट के निर्देश पर हुई प्रशासनिक कार्रवाई के बावजूद दीवार तोड़कर शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने की बात कही जा रही है. बताया गया है कि गांव में दो पक्षों के बीच पूर्व से जमीन विवाद चल रहा था. जहां कोर्ट के आदेश पर एक पक्ष को जमीन पर कब्जा दिलाया गया तथा जमीन की घेराबंदी की गयी. जबकि दूसरे पक्ष के लोग रास्ता बाधित होने का हवाला दे रहे थे. वहीं उनके घर तक जाने के लिए वैकल्पिक रास्ता मौजूद है. इधर दूसरे पक्ष के घर में शनिवार को किसी महिला का निधन हो गया. इसके बाद ये लोग उक्त स्थल की दीवार को हटाकर शव का दाह संस्कार करवाना चाह रहे थे. सूचना पर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव, सीओ राकेश कुमार चौधरी द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों को समझाया गया. जिसके बाद वे लोग दाहसंस्कार को तैयार हो गये. इस बीच रविवार को उक्त स्थल की दीवार को तोड़कर शव को दाहसंस्कार कराने की बात कही जा रही है. इधर एसडीओ ने बताया कि रैयती जमीन पर जमीन मालिक की सहमति के बगैर रास्ता नहीं हो सकता है. उक्त विवाद में कोर्ट के निर्देश पर कार्रवाई हुई है. मामले में आवेदन प्राप्त होने पर न्याय संगत कार्रवाई की जायेगी. जबकि इस तरह के घटना के बाद परिहारा समेत आसपास के इलाका में लोगों के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

