36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, परिवारजनों ने जताई हत्या की आशंका

बेगूसराय. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के जगदंबा चिमनी के समीप गुप्ता बांध पर गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह टहलने के दौरान जगदंबा चिमनी के निकट एक पेड़ से लटके युवक के शव को लोगों ने देखा. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गयी और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

बेगूसराय. बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत के जगदंबा चिमनी के समीप गुप्ता बांध पर गुरुवार की सुबह पेड़ से लटकता 25 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह टहलने के दौरान जगदंबा चिमनी के निकट एक पेड़ से लटके युवक के शव को लोगों ने देखा. देखते ही देखते यह बात जंगल में आग की तरह फैल गयी और वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

ग्रामीणों ने आशंका जाहिर की है कि युवक की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है. ग्रामीणों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दी. शव होने की सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. और मामले की जांच में जुट गयी. मृत युवक गले में गमछे का फंदा लगा पेड़ से लटका हुआ था, वहीं मृत युवक की मोबाइल पेड़ के टहनी पर रखा हुआ था. पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतार कर अपने कब्जे में ले लिया.

Also Read: युवा नेता पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप, गिरफ्तार

मृत युवक की पहचान वीरपुर थाना क्षेत्र के फाजिलपुर गांव निवासी रामज्ञान यादव का 28 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार के रूप में की गयी है. मामले को लेकर वीरपुर थाना क्षेत्र के फजीलपुर गांव निवासी रामज्ञान यादव का पुत्र चौरासी यादव ने बछवाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि मेरे भाई की शादी विगत डेढ़ वर्ष पूर्व बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित शिवूटोल निवासी रामप्रवेश यादव की पुत्री नीतू कुमारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के दिन भी लड़का पक्ष व लड़की पक्ष के बीच झगड़ा होने के बाद वाद-विवाद चल रहा था.

दिये गये आवेदन के माध्यम से कहा है कि मृतक की पत्नी का किसी अन्य लड़के के साथ अवैध संबंध रहने के कारण पति- पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होते रहता था. शादी के बाद डेढ़ वर्ष के दौरान एक ही बार लड़की अपने ससुराल आयी थी. उसके बाद मेरा भाई अक्सर अपने ससुराल आया करता था. बुधवार को भी मेरा भाई अपने घर से ससुराल गया था. गुरुवार की सुबह शिबुटोल से मोबाइल पर जानकारी दी गयी कि आपके भाई की मौत हो गयी है.

मौत की खबर सुनते ही जब हम अपने परिजनों के साथ अपने भाई के ससुराल शिबुटोल पहुंचे तो पाया कि गोधना गांव के समीप एक पेड़ में फंदा लगाकर मेरे भाई की हत्या की गयी है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष यशोदानंद पांडेय ने बताया कि हत्या मामले में तीन लोग समेत तीन अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें