डंडारी. पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए एक गैरजमातीय वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की, जिसमें वारंटी को उनके घर से पकड़ा गया. थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि गैरजमातीय वारंटी की पहचान बलहा गांव निवासी महेंद्र विंद का पुत्र गोरेलाल विंद के रुप में है. उन्होंने यह भी बताया कि अदालत से जारी गैरजमातीय वारंट रहने के बाद वारंटी फरार चल रहे थे. लगातार प्रयास के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. गिरफ्तार वारंटी को आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

