बरौनी. बरौनी प्रखंड के अमरपुर पंचायत स्थित गंगा प्रसाद में रविवार को जदयू श्रमिक व तकनीक प्रकोष्ठ की ओर से जागरूकता सभा का आयोजन हुआ. सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष विपिन कुमार एवं संचालन प्रदेश सचिव अरविन्द कुमार ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश उपाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने बड़ी संख्या में मौजूद महिलाओं को कहा कि लोगों ने कहा कि सरकार जनता को योजनाओं का लाभ दे रही है लेकिन कुछ बिचौलिए उसे गुमराह कर ठगने का काम भी कर रहे हैं, इससे सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुत्र हैं. उन्होंने सभी गरीब परिवारों के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास व खुशहाली का अवसर दिया है. सभी वृद्ध, विधवा, दिव्यांग को मासिक ग्यारह सौ रूपये, महिलाओं को आत्मनिर्भर होने के लिए दस हजार से शुरुआत, असंगठित निबंधित मजदूरों के खाते में पर्व के पहले पांच हजार का सौगात दिया है. मजदूर के मृत होने पर उनके 18 वर्ष से नीचे के सभी बच्चों को 4- 4 हजार रूपये मासिक अनुदान देने की व्यवस्था दी है. इसके अलावे विभिन्न योजनाओं का लाभ देकर लोगों के जीवन में परिवर्तन ला दिया है. इसलिए सन 2030 तक फिर नीतीश को लाने का अपील किया. मौके पर प्रखंड उपाध्यक्ष प्रभात कुमार राय,पंचायत अध्यक्ष रुपेश कुमार, भुवनेश्वर राय, बिट्टू कुमार, विकास कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुनील राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

