10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आर्मी जवान का शव पहुंचते ही अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

रामदीरी भवानंदपुर टोला निवासी सहदेव सिंह उर्फ साहो सिंह के पुत्र आर्मी जवान विवेक कुमार का शव गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी.

बेगूसरायमटिहानी.

रामदीरी भवानंदपुर टोला निवासी सहदेव सिंह उर्फ साहो सिंह के पुत्र आर्मी जवान विवेक कुमार का शव गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का भीड़ उमड़ पड़ी. विवेक कुमार का शव सोमवार सुबह आठ बजे रामदीरी पसपुरा ढाला पर पहुंचा. जहां हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर पदयात्रा करते हुए शव को उनके पैतृक घर तक लाया. शव की अंतिम यात्रा रामदीरी नकटी, रामदीरी रामनगर, रामदीरी महाजी ,भवानंदपुर होते हुए वीर जवान विवेक कुमार के घर पर पहुंचा. वहां उनके शव को एंबुलेंस से उतर गया और वहां मौजूद लोगों को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया वहीं गांव के लोगों का आंखें नम थीं. वहीं उनके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. इस शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल थे. बताते चलें कि विवेक कुमार 2015 में आर्मी जॉइन किया था. वह लिपिक के पद पर कार्यरत थे. एक सप्ताह पूर्व रविवार को वह जब अपने डेरा पर पानी गर्म कर रहे थे किसी क्रम में वह आग की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये. उनका इलाज कोलकाता स्थित मेदांता अस्पताल में करवाया जा रहा था. शनिवार को विवेक का निधन हो गया. अंतिम यात्रा में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला पार्षद झून्ना सिंह, बेगूसराय नगर निगम के मेयर पिंकी देवी, पूर्व मेयर संजय सिंह, लोजपा नेता बालमुकुंद सिंह, भाजपा नेता ललन प्रसाद सिंह, डॉ बबन कुमार पवन, सीताराम सिंह, पंचायत के मुखिया अभय कुमार, सरपंच सुनील कुमार सिंह, पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार उर्फ बोगो सिंह, पूर्व नगर विधायक अमिता भूषण, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह उर्फ सार्जन सिंह आदि शामिल थे. इससे पूर्व वर्तमान विधायक राजकुमार सिंह भी उनके निवास स्थान पर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दिया. ज्ञात हो कि विवेक कुमार का विवाह 2017 में नयागांव निवासी गोपाल सिंह की पुत्री से हुई थी. वह अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री, वीरांगना पत्नी, मां, पिता एवं दो बड़े भाई को छोड़कर गये. अंतिम संस्कार रामदीरी गंगा घाट पर किया गया. विवेक कुमार को गार्ड ऑफ ऑनर देने के लिए कोई भी आर्मी के अधिकारी उनके पैतृक निवास पर नहीं आया था जो चर्चा का विषय बना हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कोलकाता कार्यालय में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel