बेगूसराय. जिले में आपराधिक घटनाओं का सिलसिला लगातार जारी है. सोमवार की रात भी बेखौफ बदमाशों ने एक स्वर्ण आभूषण कारोबारी को गोली मारकर घायल कर दिया तथा 50 हजार रुपये लूट लिया. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेगूसराय-मटिहानी सड़क पर कावेरी पेट्रोल पंप के समीप की है. घायल व्यवसायी दीपक कुमार ठाकुर के जांघ में गोली लगी हुई है, जिसे घायल हालत में इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस घटनास्थल वाले रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ विभिन्न तरीके से अनुसंधान कर रही है.
दुकान से घर लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली
घायल व्यवसायी मटिहानी निवासी दीपक कुमार ठाकुर ने बताया कि वह हेमरा चौक पर आभूषण दुकान चलता है. सोमवार की रात करीब 10 बजे अपनी दुकान बंद कर बाइक से अपने घर मटिहानी जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में कावेरी पेट्रोल पंप के समीप सड़क जाम रहने के कारण वह रुका था, तभी एक युवक आया और पूछा कि यह सड़क कहां जाती है. उसे बताया कि यह सड़क मटिहानी होते हुए आगे जाएगी तभी बाइक सवार दो युवक वहां पहुंचा एवं उसपर गोली चला दी. गोली दीपक के बाएं जांघ में लग गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेगूसराय-मटिहानी सड़क पर कावेरी पेट्रोल पंप के पास की घटना
इसके बाद बदमाशों ने बाइक के डिक्की में रखा 50 हजार नगद और कुछ जेवरात निकाल कर फरार हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल लाया गया. घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही घटना के उद्भेदन का दावा किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है