20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मटिहानी में अपराधियों ने की गोलीबारी, चार खोखा बरामद

मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिल्ला पुनर्वास वार्ड 10 में गोलीबारी की घटना सामने आया है.

मटिहानी. मटिहानी थाना क्षेत्र अंतर्गत जिल्ला पुनर्वास वार्ड 10 में गोलीबारी की घटना सामने आया है. बताते चलें कि सिहमा नगर निगम वार्ड 18 निवासी श्यामपरी देवी ने मटिहानी थाना में लिखित आवेदन देकर बताया कि मेरा पुत्र श्रवण कुमार जो जिल्ला पुनर्वास वार्ड नम्बर 10 में ग्रामीण के तौर पर किराये के दुकान लेकर प्राथमिक उपचार करता है. बुधवार के दिन लगभग 10 बजे में दस पंद्रह की संख्या में हथियार बंद अपराधी ने दुकान में तोड़ फोड़कर दुकान में रखें नगद सहित दुकान में रखें समान को नष्ट कर दिया. घटना स्थल से पुलिस को चार खोखा उपलब्ध हुआ और घटना स्थल को टेप लगाकर घेरा लगा दिया गया है. इस घटना में पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.जिसमें गुड्डु सिंह के पुत्र निशांत कुमार, गुड्डु सिंह की पत्नी स्वीटी देवी, रामपदारथ सिंह के पुत्र गुड्डु सिंह, तीनो ग्राम पंचायत मटिहानी दो के सिहमा वार्ड 15, महावीर महतो के पुत्र श्याम कुमार ऊर्फ लोलू और रामशंकर सिंह के पुत्र विनय कुमार सहित दस अन्य अज्ञात को अभियुक्त बनया गया है. इस बाबत घटना स्थल पर पहुंचे डीएसपी वन आनंद कुमार पाण्डेय ने बताया की प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है. अभियुक्त की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दिया गया है, जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायेगा,

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel