21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायत स्तर पर प्रभावी बदलाव लाने के लिए प्रतिनिधियों के साथ समन्वय व संवाद है आवश्यक : डीएम

जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की उच्च-स्तरीय समीक्षा भारत सरकार के संयुक्त सचिव आर लक्ष्मणन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

बेगूसराय. जिले में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित विकास कार्यों की प्रगति की उच्च-स्तरीय समीक्षा भारत सरकार के संयुक्त सचिव आर लक्ष्मणन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में संयुक्त सचिव आर लक्ष्मणन ने आकांक्षी प्रखंडों की प्रगति की समीक्षा की और डेटा की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि उनकी प्रगति से संबंधित डेटा पूर्णतः सटीक हो तथा समय पर पोर्टल पर अपलोड किया जाय. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि योजनाओं की वास्तविक स्थिति का आकलन तभी संभव है जब उपलब्ध डेटा विश्वसनीय और त्रुटिरहित हो. स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति को लेकर भी उन्होंने विशेष चिंता व्यक्त की और मातृ तथा शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए त्वरित कार्ययोजना बनाकर तत्काल लागू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर प्रभावी बदलाव लाने के लिए पंचायतीराज प्रतिनिधियों के साथ लगातार समन्वय और संवाद बनाए रखना आवश्यक है. इसके साथ ही उन्होंने विकास कार्यों के समयबद्ध क्रियान्वयन के लिये सभी विभागों के बीच मजबूत अंतर्विभागीय समन्वय की आवश्यकता पर बल दिया. जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को लक्ष्य-आधारित कार्यप्रणाली अपनाने पर विशेष जोर देते हुए निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में निर्धारित समयसीमा के भीतर ठोस प्रगति सुनिश्चित करें. शिक्षा की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि आकांक्षी प्रखंडों के विद्यालयों में आधारभूत संरचना को सुदृढ़ किया जाए तथा शिक्षण-अधिगम सामग्री की उपलब्धता और उपयोग को सुनिश्चित किया जाए, ताकि छात्रों के सीखने के परिणामों में स्पष्ट सुधार दिखायी दे. जिलाधिकारी ने चारों प्रखंड विकास पदाधिकारियों को भी निर्देश दिया कि वे अपने-अपने प्रखंडों के लिये यथार्थवादी मासिक लक्ष्य निर्धारित करें और अगले 30 दिनों में हासिल की जाने वाली उपलब्धियों के लिये विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर उसे तत्काल जिलाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराएं. उन्होंने यह भी कहा कि जनभागीदारी विकास योजनाओं की सफलता का प्रमुख तत्व है और इसलिए सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि स्थानीय समुदाय की भागीदारी को प्रोत्साहित किया जाए, जिससे परियोजनाओं का क्रियान्वयन जमीन स्तर पर अधिक प्रभावी और जरूरतों के अनुरूप हो सके. बैठक के अंत में संयुक्त सचिव एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए सभी निर्देशों के क्रियान्वयन के लिये संबंधित अधिकारियों ने अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की. यह समीक्षा बैठक न केवल जिले के विकास कार्यों को गति प्रदान करेगी बल्कि आकांक्षी प्रखंडों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर विकास मॉडल के रूप में स्थापित करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी. बैठक में डीएम तुषार सिंगला, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel