12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जनवितरण प्रणाली दुकान में पत्थरयुक्त चावल मिलने पर उपभोक्ताओं ने किया हंगामा

प्रखंड क्षेत्र के एक जन वितरण प्रणाली दुकान में कंकर व पत्थरयुक्त घटिया किस्म का चावल वितरण करने को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है.

भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र के एक जन वितरण प्रणाली दुकान में कंकर व पत्थरयुक्त घटिया किस्म का चावल वितरण करने को लेकर उपभोक्ताओं के द्वारा हंगामा करने का मामला सामने आया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के बनहारा गांव स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता प्रमोद कुमार चौधरी के दुकान पर दर्जनों लाभुक राशन लेने पहुंचे, जहां जन वितरण विक्रेता के द्वारा कंकर पत्थर युक्त घटिया किस्म का चावल लाभुकों को दिया जा रहा था. जिसे देख राशन नहीं लेते हुए लाभुकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद जन वितरण विक्रेता के दुकानों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, तब जाकर जन वितरण विक्रेता ने बताया कि भगवानपुर एफसीआइ गोदाम से ही उपलब्ध कराए गए चावल कंकर पत्थर युक्त जबरन हम लोगों के दुकान पर थोपा गया है. जिसकी शिकायत हमने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह से किया है. तब जाकर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जन वितरण प्रणाली विक्रेता व पदाधिकारी को कोसते हुए कहा जो चावल अभी हमलोगों को दिया जा रहा है, वो मवेशी को भी खाने के लिए नहीं दिया जा सकता है. आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि हम लोग कंकड़ पत्थर युक्त घटिया चावल नहीं लेंगे. लाभुकों ने बिना राशन लिए ही दुकान पर से बैरंग वापस हो गए. इधर उक्त मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में भी आया है, चावल बदल दिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel