9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटिया सामग्री लगाने का आरोप लगाकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को रोका

गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत सरकार भवन के निर्माण में घटियां सामग्री लगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गुरुवार को काम को रोक दिया है.

गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत सरकार भवन के निर्माण में घटियां सामग्री लगाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने गुरुवार को काम को रोक दिया है. रजौड़ के ग्रामीण रामयतन यादव, ददलू यादव, मनोज कुमार यादव, दशरथ सहनी, राम सुखित यादव समेत दर्जनों की संख्या में मौजूद लोगों ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर काम शुरू कर दिया गया, लेकिन आज तक यहां पर योजना से संबंधित कोई भी बोर्ड नहीं लगाया गया है. इसके अलावा ग्रामीणों का आरोप है कि राफ्टिंग ढलाई से पहले अच्छी ईट के बदले पिकेट ईंट का प्रयोग किया गया है, जबकि यहां पर तीन इंच मोटाई में उजला बालू बिछाकर उसके बाद ईंट लगाना था फिर राफ्टिंग ढलाई किया जाना था. लेकिन यहां मिट्टी पर ही ईंट को लगा दिया गया है. बताया गया कि एस्टीमेट क्या है यह दिखाने के लिए संवेदक तैयार नहीं है. काम के दौरान आठ एक में मसाला तैयार किया जाता है जबकि एस्टीमेट छह एक का है. ग्रामीणों का कहना है कि पहले एमपी बिरला सीमेंट लागाया गया था लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद अल्ट्राटेक पीपीसी सीमेंट लाया गया है. वहीं गिट्टी भी 25 से 30% तक मरा हुआ है.

गढ़पुरा प्रखंड के रजौड़ पंचायत सरकार भवन के निर्माण का मामला

इसी बात से आक्रोशित ग्रामीणों ने पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगा दिया है. ग्रामीणों का साफ करना है कि जब तक गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया जाएगा तब तक पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं किया जाना है. आंदोलनकारी में शिक्षाविद बच्चा प्रसाद यादव, अजीत कुमार, रविंद्र कुमार, संतोष कुमार पासवान, बासकित यादव, रामसुखित यादव, रामकृष्ण निराला समेत कई लोग मौजूद थे. इस संबंध में योजना विभाग के एसडीओ विवेक कुमार से बात करने का प्रयास किया लेकिन उनका मोबाइल बंद पाया गया जिसकी वजह से पक्ष नहीं लिया जा सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel