मटिहानी. जिला पदाधिकारी तुषार सिंघला, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार सिंह ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद, अंचला अधिकारी पृथा अखौरी सहित अन्य पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस अवसर पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह ने कहा कि सिमरिया धाम के तर्ज पर मटिहानी प्रखंड में भी खोरमपुर पंचायत के छितरौर गंगा घाट एवं बलहपुर पंचायत- दो के नयागांव गंगा घाट पर गंगा घाट का निर्माण करवाया जायेगा. उन्होंने कहा कि सिमरिया में वृहत पैमाने पर घाट का निर्माण हुआ है. परंतु यहां छोटा घाट बनाया जायेगा.
डीएम व विधायक ने मटिहानी प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गंगा घाटों का किया निरीक्षण
प्रखंड विकास पदाधिकारी अतुल प्रसाद ने बताया कि पंचायत समिति में प्रस्ताव लिया गया है कि खोरमपुर पंचायत के छितरौर गंगा एंकर पर चकोर गंगा घाट पर एवं नयागांव एंकर पर शवदाह गृह का निर्माण कराया जायेगा. वही खोरमपुर पंचायत के जलालपुर मौज स्थित छितरौर गंगा घाट पर सीढ़ी नुमा गंगा घाट बनाया जायेगा. जहां चेंजिंग रूम, शौचालय, के लाइट आदि की व्यवस्था की जायेगी. मौके पर सदर एसडीओ राजीव कुमार, सरपंच दयानंद सिंह, रणजीत सिंह, चंदन कुमार सिंह एवं सहित अन्य लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

