भगवानपुर. केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना का नाम बदल कर वीबी जी राम जी किये जाने के विरोध में प्रखंड कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना सत्याग्रह किया गया. धरना स्थल पर महात्मा गांधी के तैलचित्र को रखकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के फैसले का विरोध जताया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तानाशाही और जनविरोधी नीति अपनाने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेता सह पूर्व प्रमुख कृष्ण कुमार राय ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और श्रमिक परिवारों के लिए रोजगार और सम्मान की गारंटी है. यह योजना महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी रही है, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और श्रम की गरिमा का संदेश दिया. मनरेगा का नाम बदलना गांधी के विचारों और उनके योगदान का अपमान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा गरीबों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करती रही है. यदि मनरेगा के नाम या स्वरूप से छेड़छाड़ की गयी, तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी. धरना में प्रखंड अध्यक्ष यशवंत चौधरी, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सह पूर्व जीप सदस्य रामस्वार्थ साह, इंद्रदेव राय, राम प्रकाश साह, पैक्स अध्यक्ष नरेश राय, मो युनुष, फुलेना यादव, अजय कुमार, रामबाबू तांती, सुमन कुमार, रामाश्रय राय, रामपुनित रजक, उमेश साव, साहेब शर्मा, बलबीर कुमार, अरविंद यादव, टुनटुन यादव सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

