बेगूसराय. कांग्रेस पार्टी के बैनर तले रविवार को खातोपुर राजा डुमरी स्थित आयोजित अतिपिछड़ा अधिकार सम्मेलन ने जिले की राजनीति को नयी दिशा दी. सम्मेलन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ शकील अहमद खान ने पार्टी की नीतियों और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की विचारधारा पर विस्तार से प्रकाश डाला. प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और ‘भारत न्याय यात्रा’ के जरिये देशभर में गरीब, मजदूर, किसान और नौजवान की आवाज को बुलंद किया है. उनकी सोच है कि देश के हर वर्ग औऱ हर संप्रदाय को जोड़ने की जरूरत है, तोड़ने की नहीं. भारत धर्म निरपेक्ष राहों पर सदैव चली है. कांग्रेस हमेशा से दलित, अतिपिछड़ा और वंचित समाज की आवाज रही है और आगे भी उनके हक के लिए संघर्ष करती रहेगी. सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस विधायक दल का नेता डॉ शकील अहमद खान ने कहा कि राहुल गांधी केवल एक राजनीतिक नेता नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय और भाईचारे के प्रतीक हैं. उन्होंने कहा कि नफरत की राजनीति देश को कमजोर करती है, जबकि मोहब्बत और भाईचारे की राजनीति से देश मजबूत बनता है. कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की इसी विचारधारा पर आगे बढ़ रही है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज किसान कर्ज से दबे हैं, नौजवान बेरोजगार हैं और गरीब महंगाई से त्रस्त है. कांग्रेस ही वह पार्टी है जो सबको साथ लेकर चल सकती है और हर वर्ग को न्याय दिला सकती है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष अभय कुमार सार्जन ने कहा कि बिहार केसरी श्रीबाबु ने बिहार में सामाजिक समरसता को आगे बढ़ाया था. आज कांग्रेस पार्टी उन्हीं के रास्ते पर समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर विकास की गाथा लिखने का काम कर रही है. श्री सार्जन ने बेगूसराय के सात विघान सभा सीटों में से एक सीट अल्पसंख्यक समाज को देने की मांग की. सम्मेलन का सबसे आकर्षक क्षण तब आया जब मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार को जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिंह (सार्जन) ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलायी. जैसे ही राजेश कुमार ने कांग्रेस का दुपट्टा ओढ़ा, पूरा मैदान तालियों और नारों की गूंज से गूंज उठा. मुखिया राजेश कुमार ने सदस्यता ग्रहण करते हुए कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग का सम्मान करती है. उन्होंने भरोसा जताया कि पार्टी के साथ जुड़कर वे अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की आवाज को बुलंद करेंगे और बेगूसराय में कांग्रेस को नयी ऊंचाई देंगे. जिलाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने उनके स्वागत में कहा कि राजेश कुमार के जुड़ने से कांग्रेस को गांव-गांव तक मजबूती मिलेगी और हजारों समर्थकों की मौजूदगी इस बात का प्रमाण है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा. सम्मेलन में सुबह से ही जनसमूह उमड़ पड़ा था. कार्यकर्ताओं की टोली नारे लगाते हुए उत्साह बढ़ा रही थी. भीड़ में महिलाएं, युवा और बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल थे. पूरे सम्मेलन स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश देखने लायक था. कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस को सशक्त बनाने और आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरे दमखम से उतरने का संकल्प लिया. भीड़ का उत्साह इस बात का प्रमाण था कि जिले की राजनीति में कांग्रेस अब एक बार फिर मजबूती से खड़ी हो रही है. मंच पर पूर्व विधायक अमिता भूषण समेत दर्जनों कांग्रेसी नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम, डॉ शकील अहमद खान ने दीप प्रज्वलित कर किया. अतिथियों को मुखिया राजेश कुमार ने बुके एवं अंगवस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया. सम्मेलन का संचालन रामकुमार राय ने किया. सभा काे राष्ट्रीय सचिव सुनील पासी, शिवकुमार गरीब दास, मुखिया महेश राय, रवि कुमार, विजय पासवान, मिथिलेश पासवान ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

