22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

दृढ़ निश्चय व आत्मविश्वास ही आपको ऊंचाई पर ले जा सकता है : एस सिद्धार्थ

जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाले बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीहट में सोमवार को नौवां प्रारंभिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बीहट.

जिले में अपनी अलग पहचान रखने वाले बरौनी प्रखंड के मध्य विद्यालय बीहट में सोमवार को नौवां प्रारंभिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ, बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजदेव राम व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के प्रभार में चल रहे प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार शामिल हुए. विद्यालय के प्रधानाध्यापक रंजन कुमार ने बताया कि अष्टम वर्ग से उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए प्रारंभिक दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम बच्चों की हौसला अफजाई के लिए हुआ था. बताते चलें कि जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में इस मिडिल स्कूल की शानदार छवि है. यहां की शिक्षा पद्धति व व्यवस्थाओं की चर्चा हर जगह होती है. खासकर बाहर से विद्यालय जांच को आने वाले बड़े अधिकारियों को जिला शिक्षा विभाग के अधिकारी ये स्कूल दिखाना नहीं भूलते हैं. एक बार फिर से इस स्कूल ने अपने दीक्षांत समारोह में शिक्षा विभाग के सबसे बड़े अधिकारी के हाथों अपने बच्चों की हौसला अफजाई करवाकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

छात्रों की एक वीडियो ने किया कमाल, अपर मुख्य सचिव आने से नहीं कर सके इनकार : दीक्षांत समारोह का विधिवत उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस मौके पर अपर मुख्य शिक्षा सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा विद्यालय के बच्चों द्वारा दीक्षांत समारोह में आने की एक भावपूर्ण वीडियो उनके संज्ञान में आया था, जिसे इंकार करना उनके लिए मुश्किल हो गया. उन्होंने कहा बाल संसद के दौरान विद्यालय के बच्चों का हौंसला और आत्मविश्वास देखकर विस्मित हूं. उन्होंने बच्चों से कहा सफलता का मापदंड आप स्वयं निर्धारित करो, क्योंकि ऊंचा मापदंड, दृढ़ निश्चय, आत्मविश्वास ही आपको ऊंचाई पर ले जा सकता है. उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है, शिक्षा देंगे तभी बच्चे जीवन में आगे बढ़ेंगे. हर हाल में शिक्षा देना ही होगा. यह दायित्व समाज के हर एक व्यक्ति का है कि मिलकर बच्चों में शिक्षा का अलख जगाएं. खास करके कमजोर वर्ग से आने वाले बच्चों के लिए तो यह और भी जरूरी है. यही शिक्षा आपको जीवन में आगे बढ़ायेगा. उन्होंने प्रधान सहित विद्यालय के शिक्षकों को बेहतर व कुशल प्रबंधन के लिए शाबासी दी. इसके पूर्व डीएम ने अपर मुख्य शिक्षा सचिव एस सिद्धार्थ का स्वागत करते हुए कहा आपके कुशल नेतृत्व में जिले व राज्य के शिक्षा विभाग में बदलाव बेहतर भविष्य की ओर आगे बढ़ रहा है. बच्चे अपनी पढ़ाई और कैरियर पर ध्यान दें. उन्होंने कहा बीहट के बच्चे शुरू से ही शिक्षा के साथ-साथ अन्य विधाओं में जिला राज्य व देश का नाम रौशन कर रहे हैं. दीक्षांत समरोह में उपस्थित छात्रों से कहा यहां जो भी सीखा है उसे अपने जीवन में उतारें और बेहतर नागरिक बनकर देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वहन करें.

टीएलएम प्रदर्शनी सहित अन्य प्रदर्शों का किया अवलोकन : बच्चों के भावपूर्ण निमंत्रण पर विद्यालय पहुंचते ही उन्होंने कलाम दीर्घा में बच्चों के योगाभ्यास सत्र का अवलोकन किया. इसके पश्चात उन्होंने बाल संसद, मीना मंच एवं सभी गृहों के नेता विद्यार्थियों के साथ एक घंटे तक बाल संवाद किया. इस संवाद सत्र में डॉ. सिद्धार्थ ने बच्चों से विद्यालय की विशिष्टताओं और गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. वहीं बाल संवाद में भाग लेने वाले प्रमुख छात्र-छात्राएं वैष्णवी, प्रीति, ऋषिका, रवीश, प्रिया, प्रीति, राधा, अर्णव, छोटे, आकांक्षा आदि बच्चों ने भी बेझिझक उनसे उनकी शिक्षा, रुचियों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) में जाने के सफर को लेकर प्रश्न पूछे. बाल संवाद के दौरान विद्यार्थियों ने विद्यालय में कक्षा 6 से 8 के लिए विषयवार पर्याप्त शिक्षकों की मांग की. साथ ही, भारोत्तोलन, कुश्ती, तैराकी, हैंडबॉल एवं एथलेटिक्स के लिए प्रशिक्षकों तथा नृत्य एवं संगीत के लिए शिक्षकों की आवश्यकता जतायी. इसके अलावा, विद्यालय से पूरब स्थित मछली बाजार के जैविक कचरे से उत्पन्न दुर्गंध की समस्या से निजात दिलाने की भी मांग की. बाल संवाद के उपरांत डॉ. सिद्धार्थ ने विद्यालय में कैथी लिपि प्रदर्शनी, विज्ञान एवं भाषा आधारित मॉडल तथा शिक्षकों द्वारा निर्मित शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम.) प्रदर्शनी का अवलोकन किया. मुख्य मंच पर आयोजित दीक्षांत उत्सव में कक्षा अष्टम उत्तीर्ण करने वाले 130 विद्यार्थियों को प्रारंभिक शिक्षा पूर्ण करने की उपाधि प्रदान की गई। साथ ही, शीर्ष 10 विद्यार्थियों के साथ-साथ उत्कृष्ट अनुशासन, मेधा, खेल एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. उन्होंने विद्यालय की ई पत्रिका कलरव लर्निंग जर्नल का मुख्य मंच से विमोचन किया. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel