15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में महिला उत्पीड़न व युवाओं में बढ़ते नशे के प्रचलन पर जतायी गयी चिंता

प्रखंड क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक आपसी समन्वय मजबूत करने के उद्देश्य से रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया.

नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में पुलिस-पब्लिक आपसी समन्वय मजबूत करने के उद्देश्य से रजाकपुर पंचायत के डुमरिया में शनिवार को बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समाज से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई.जिसमें महिला उत्पीड़न, युवाओं में बढ़ते नशे का प्रचलन, अपराध की बढ़ती घटनाएं तथा मोबाइल के दुरुपयोग से उत्पन्न अपराध पर प्रमुख रूप से चर्चा हुई. मीटिंग में महिला उत्पीड़न के मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की गयी. प्रशिक्षु एसडीपीओ सह थानाध्यक्ष अमरजीत तिवारी ने स्पष्ट किया कि महिलाओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या हिंसा की घटना को गंभीरता से लिया जायेगा. महिलाओं से निर्भीक होकर शिकायत दर्ज कराने की अपील की एवं त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया. मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार ने समाज में युवाओं के बीच बढ़ते नशे के चलन को गंभीर सामाजिक संकट बताते हुए कहा कि यह न केवल युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है, बल्कि अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है. समाज के प्रबुद्ध लोगों से युवाओं पर विशेष निगरानी रखने और उन्हें सही दिशा देने का आग्रह किया गया. बैठक में सरपंच प्रतिनिधि शिवनंदन पासवान ने मोबाइल के बढ़ते उपयोग और इसके दुरुपयोग से होने वाले साइबर अपराध, ठगी और आपराधिक गतिविधियों पर भी चर्चा की.पुलिस ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि अनजाने कॉल, लिंक और सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराधों से सतर्क रहना आवश्यक है.ऐसे मामलों में तुरंत पुलिस को सूचना देने की सलाह दी गयी. समाज में बिगड़ते सामाजिक सौहार्द पर पुलिस और पब्लिक एकजुट होकर भाईचारा, शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का संकल्प लिया. पुलिस पदाधिकारियों ने कहा कि पुलिस और आम जनता की साझेदारी से ही सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण समाज का निर्माण संभव है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel