गढ़पुरा. गढ़पुरा बखरी मुख्य पथ के भंसी मोड़ के समीप इ-रिक्शा एवं पिकअप के बीच टक्कर हो गयी. इसमें इ-रिक्शा सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना शनिवार करीब 10 बजे दिन की बतायी गयी है. घटना के संबंध में बताया गया कि इ-रिक्शा बखरी की तरफ से गढ़पुरा की तरफ आ रहा था, जबकि दूध लदा पिकअप गढ़पुरा से बखरी की ओर जा रहा था. इसी बीच भंसी मोड़ के समीप बिना किसी इंडीकेट किये पिकअप चालक गाड़ी को दाएं तरफ मोड़ दिया. इस क्रम में बायीं ओर से आ रहा इ-रिक्शा पिकअप से जा टकराया. इससे इ-रिक्शा चालक एवं उस पर बैठे सवारी गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा लाया गया. घायलों में सबसे अधिक चिंताजनक हालत इ-रिक्शा चालक की है. उसकी पहचान बखरी थाना क्षेत्र के कोयला मोहन निवासी नागेश्वर पासवान का 28 वर्षीय पुत्र हरिकिसुन पासवान के रूप में हुई है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़पुरा के चिकित्सक डॉक्टर बीके ठाकुर ने बताया कि हरिकिसुन पासवान का दायां जांघ टूट गया है एवं उसके चेहरे पर भी गंभीर जख्म है. जबकि इ-रिक्शा पर सवार कुमरटोल निवासी दिनेश दास की 50 वर्षीया पत्नी राम कुमारी देवी का सिर फट गया है. इन दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर किया गया. जबकि, अन्य घायलों में बदिया निवासी गंगा विष्णु यादव की पत्नी जयमाला देवी, परोड़ा निवासी बलराम पासवान का 13 वर्षीय पुत्र राम पुकार कुमार एवं 10 वर्षीया पुत्री लवली कुमारी के अलावा इसी गांव के हरे राम पासवान का सात वर्षीय पुत्र रितेश कुमार भी गंभीर रूप से घायल हो गये. इस के संबंध में गढ़पुरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया एवं दोनों वाहनों को जब्त कर थाने लाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के बाद पिकअप चालक एवं खलासी फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

