25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सीएम ने जिले की 44 योजनाओं का किया शिलान्यास

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिला अंतर्गत 44 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से किया.

बेगूसराय. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेगूसराय जिला अंतर्गत 44 योजनाओं का शिलान्यास वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग माध्यम से किया. जिसकी प्राक्कलन राशि 35.91 करोड़ रुपये है. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण कारगिल भवन में किया गया, जहां डीएम तुषार सिंगला, नगर विधायक कुंदन कुमार मौजूद थे. योजनाओं की बात करें तो बेगूसराय नगर निगम अंतर्गत कुल 22.71 करोड़ रूपये की 30 योजनाएं, नगर परिषद बीहट अंतर्गत 3.36 करोड़ रूपये की 6 योजनाएं, नगर परिषद बखरी अंतर्गत 4.48 करोड़ रूपये की कुल 3 योजनाएं, नगर परिषद तेघड़ा अंतर्गत 99 लाख रूपये की एक योजना, नगर परिषद बरौनी अंतर्गत 1.99 करोड़ रूपये की दो योजना एवं नगर परिषद बलिया अंतर्गत 2.34 करोड़ रूपये लागत की दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया है. इस मौके पर डीएम ने कहा कि नगर विकास आवास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत शहरी क्षेत्रों में स्थानीय विधायकों द्वारा जो योजनाएं ली गयी थी, उन योजनाओं का स्वीकृति उपरांत आज मुख्यमंत्री के द्वारा शिलान्यास किया गया है. इसके तहत आने वाले दिनों में शहर में सड़कों, पार्क आदि का निर्माण कराया जायेगा. डीएम ने बताया कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग-सह-प्रभारी मंत्री संजय सरावगी द्वारा आयोजित जिला स्तरीय संचालन समिति के बैठक उपरांत द्वितीय फेज (वित्तीय वर्ष-2025-26) के लिये योजनाओं का चयन किया जा रहा है. जिसके उपरांत अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. इस मौके पर मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, सहायक समाहर्ता अजय यादव, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, नगर आयुक्त समेत संबंधित पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel