23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर जागरूकता और सफाई कार्यक्रम

17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में जागरूकता और सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

बेगूसराय. 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर में जागरूकता और सफाई अभियान चलाया जा रहा है. जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक सफाई और जनजागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. दुर्गापूजा समितियों को भी साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की गयी है. जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने निर्देश दिया है कि सभी पूजा पंडालों में नीले और हरे रंग के डस्टबीन लगाये जाएं ताकि कचरा यत्र-तत्र न फैले. 24 सितंबर को पंचायत स्तर पर सुरक्षा शिविर का आयोजन होगा जिसमें स्वच्छता कर्मियों का हेल्थ चेकअप और सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा. साथ ही 23 सितंबर को दिनकर जयंती पर सिमरिया में श्रमदान, स्वास्थ्य शिविर और सफाई अभियान चलाया जायेगा. नावकोठी में बीडीओ चिरंजीव पांडेय की अध्यक्षता में शपथग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के लिए समय देने की शपथ दिलायी. इसके बाद सामूहिक सफाई की गयी. मौके पर बीपीआरओ निधि प्रिया, स्वच्छता समन्वयक विमलेन्दु कुमार समेत अन्य मौजूद रहे. बखरी में एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने अधिकारियों के साथ बैठक कर अभियान की तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आम लोगों को जागरूक कर इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा. 24 सितंबर को बखरी पीएचसी में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होगा. अभियान के तहत पौधारोपण, सरकारी कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई, महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण और कचरा प्रबंधन पर जोर दिया जायेगा. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि नागरिकों का सामाजिक दायित्व है. इस मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, बीएचएम सुरेंद्र कुमार, बीएओ ओमप्रकाश यादव, चिकित्सा पदाधिकारी व अन्य अधिकारी-कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel