तेघड़ा. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के अवसर पर अनुमंडल परिसर तेघड़ा में एसडीओ राकेश कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता एवं पौधारोपण कार्यक्रम चलाया गया. सफाई अभियान की शुरुआत खुद पदाधिकारियों ने झाड़ू उठाकर किया. इसके बाद सभी कर्मियों और उपस्थित जनों ने परिसर की सफाई कर लोगों को यह संदेश दिया कि स्वच्छता केवल सरकारी कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि यह हर पदाधिकारी का जबाबदेही है. तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा स्वच्छ और सुंदर बनाना केवल प्रशासन का कार्य नहीं, बल्कि यहां के हर नागरिक की जिम्मेदारी है. स्वच्छता को हमें अभियान नहीं, बल्कि आदत बनाना होगा. जिस तरह हम अपने घर को साफ रखते हैं, उसी तरह पूरे गांव, मोहल्ले, प्रखंड और अनुमंडल परिसर को भी स्वच्छ रखना चाहिए. गंदगी बीमारियों की जड़ है, जबकि स्वच्छता स्वास्थ्य और सम्मान का प्रतीक है. यदि हम वास्तव में एक स्वस्थ और प्रगतिशील समाज चाहते हैं तो हर नागरिक को इस मुहिम में सहभागी बनना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

