16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस व लोगों में झड़प, पत्थरबाजी में दो जवान घायल, लाठीचार्ज

नगर निगम व जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से जेल गेट के निकट आरओबी से लेकर लोहियानगर रेलवे गुमटी तक एनएच-31 के किनारे से लेकर रेलवे लाइन से दक्षिण वृहत्त रुप से तीसरे दिन भी अस्थायी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

बेगूसराय. नगर निगम व जिला प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से जेल गेट के निकट आरओबी से लेकर लोहियानगर रेलवे गुमटी तक एनएच-31 के किनारे से लेकर रेलवे लाइन से दक्षिण वृहत्त रुप से तीसरे दिन भी अस्थायी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का संचालन नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर,एसडीएम अनिल कुमार, एसडीपीओ आनंद कुमार पाण्डेय, ट्रैफिक डीएसपी रंजीत कुमार, उपनगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर,सहायक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अनुराग कुमार व सूरज कुमार,नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड, सिटी मेनेजर राजीव रंजन सिंह आदि कर रहे थे. इसके साथ ही काफी संख्या में निगम कर्मी व महिला व पुरुष पुलिस को टीम के साथ रखा गया था. अतिक्रमण हटाने के दौरान अचानक ही अतिक्रमणकारियों द्वारा पत्थरबाजी शुरू कर दी गयी, जिससे एक पुलिसकर्मी रंजीत कुमार गंभीर रूप से व एक होमगार्ड के जवान आमोद कुमार भी चोटिल हो गये. साथ ही बुलडोजर को भी हल्की क्षति पहुंची. पथराव की स्थिति में स्थिति को नियंत्रण में लेने के पुलिस बल द्वारा हल्का लाठी चार्ज कर खदेड़ दिया गया. उजाड़े गए झोपड़ियों से गुरुवार को भी भारी संख्या में शराब तथा शराब तैयार करने वाली टैबलेट भी बरामद की गयी. पुलिस द्वारा लगभग 1500 लीटर देसी शराब को नष्ट कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान मामला उस समय बिगड़ गया जब बुलडोजर के साथ पुलिस बल उस स्थल तक पहुंचने लगे थे. जहां देशी शराब बनाने की सामग्रियों का भंडार रखा था. इसके बाद पुलिस बल ने सभी को खदेड़ दिया. काफी संख्या में पुलिस बल होने के कारण तुरंत स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. तीसरे दिन भी जब अतिक्रमण हटाओ टीम एनएच-31 के तरफ से रेलवे लाइन से सटे दक्षिण तक अतिक्रमण हटाने जब बुलडोजर के साथ टीम पहुंचा तो आरओबी की नीचे बसे झोपड़पट्टी तथा रेलवे लाइन से दक्षिण सटे झोपड़पट्टी में रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. एनएच के तरफ उजाड़े गये झोपड़ी को रौंदते हुए बुलडोजर रेलवे लाइन के तरफ भी बढ़ गया. उस तरफ रहने वाले सभी लोगों को माइकिंग कर झोपड़ियों से घरेलू सामानों को निकाल लेने की सूचना दी गयी. साथ ही साथ कुछ समय तक वहां बुलडोजर भी खड़ी रही. घरों से समानों को निकाले जाने का कुछ मौका दे देने के बाद बुलडोजर रेलवे लाइन से सटे दक्षिण क्षेत्र में बसे झौपड़पट्टी को भी रौंद दिया गया. तीसरे दिन उक्त परिक्षेत्र में चारों तरफ सिर्फ मलवा ही बचा रह गया है. एनएच-31 के किनारे बसे झोपड़ी व अस्थाई दुकानों को रौंदने के लिए जब बुलडोजर कार्य करने लगा तो झोपड़पट्टी वाले अभियान का संचालन कर रहे पदाधिकारियों से बार बार झोपड़ी को तहस नहस न करने का आग्रह करते रहे कि हमलोगों को अवसर दें. परंतु मौके पर मौजूद अधिकारियों द्वारा बुलडोजर चलाने की कार्रवाई का संचालन होता रहा. इस दौरान एनएच-31 लेकर रेलवे लाइन के दक्षिण तक तथा लोहिया नगर रेलवे गुमटी से लेकर जेल गेट के पास आरओबी तक लगभग सभी झौपड़ी को हटा दिया गया.

युवक ने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का किया प्रयास

झोपड़पट्टी को उजाड़ने पहुंचे बुलडोजर को रोकने के लिए आरओबी सीढ़ी पास एक युवक द्वारा शरीर पर कथित पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया गया. युवक कथित रूप से शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आरओबी के सीढ़ी पर चढकर शरीर में बार माचिस चलाकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस त्वरित कार्रवाई कर उक्त युवक को अपने कब्जे में ले लिया. फिर रेलवे लाइन से दक्षिण सटे एक झोपड़ी में लटक रहे प्लास्टिक में दूसरे युवक ने आग लगाकर भाग खड़े हुए. आनन फानन में पुलिस बल ने आग को बुझा दिया. इसी प्रकार बुलडोजर की कार्रवाई को रोकने की कोशिश में घंटों हाइवोल्टेज ड्रामा भी रचा गया. सभी परिस्थितियों से जुझते हुए अतिक्रमण हटाओ टीम ने पूरे झोपड़पट्टी को जमींदोज करके ही वापस गया. अतिक्रमण से विस्थापित हुए परिवार दिन भर रेलवे पटरी के किनारे सामानों को रख कर ढोते रहें और ट्रेंने उनके बगल से गुजरती रही,बच्चे,बूढ़े और महिलाएं सभी कुछ न कुछ सामान हाथ में लिए रेलवे पटरी के दक्षिण तरफ से उत्तर तरफ सामानों को ढोते रहें.इस दौरान संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहे.

अतिक्रमण करने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

सार्वजनिक जमीन को कब्जामुक्त कराना अनिवार्य है.अधिकारियों के मुताबिक सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. प्रशासन ने कहा कि नियमों का पालन करने वालों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन अतिक्रमण करने और कानून व्यवस्था भंग करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने लोगों से सहयोग करने की अपील करते हुए कहा है कि तनाव पैदा करना, पथराव या कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों के अनुसार शहर के विभिन्न हिस्सों में अभी और भी अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में अभियान और तेज हो सकता है. प्रशासन का कहना है कि शहर के सुचारू यातायात, सुरक्षा और विकास कार्यों के सुचारू संचालन के लिए अतिक्रमण मुक्त वातावरण अनिवार्य है, इसलिए अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी सार्वजनिक स्थान कब्जामुक्त नहीं हो जाते.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel