बेगूसराय. चित्रांशों का महापर्व श्रीचित्रगुप्त पूजनोत्सव जिले में 23 अक्टूबर को मनायी जा रही है. इसको लेकर जिले के विभिन्न स्थानों पर तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर निगम क्षेत्र में बड़ी पोखर स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर, लोहियानगर स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर, बाघी स्थित श्रीचित्रगुप्त मंदिर व विष्णुपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर, मोहम्मदपुर स्थित चित्रगुप्त मंदिर व रिफाइनरी टाउनशिप सहित छह प्रमुख पूजा समितियों में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चित्रांश परिवार सामुहिक रुप से भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज की पूजा अर्चना करेंगे. जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. इस वर्ष बाघी स्थित चित्रगुप्त मंदिर पूजनोत्सव के अवसर पर विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा. बाघी चित्रगुप्त पूजा समिति के महासचिव प्रकाश रंजन सिन्हा ने बताया कि इस वर्ष भगवान श्री चित्रगुप्त महाराज के सभी परिजन-पुत्र समेत कुल 15 प्रतिमाएं स्थापित की जा रही है.जो आकर्षण का मुख्य केंद्र बनेगा. पूजनोत्सव की सारी तैयारियां को लेकर संयोजक पुनील कुमार सिन्हा, अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष विनीत कुमार, उपकोषाध्यक्ष राहुल सिन्हा, सचिव विवेक, छोटू, सुंदरम, सविनयन, निरंजन कुमार, उपसचिव अशीष कुमार व प्रतियोगिता प्रभारी निकेत कुमार हैप्पी आदि युद्ध स्तर पर पूजनोत्सव की तैयारी कर रहें हैं. बाघी श्रीचित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है. दूसरी ओर लोहिया नगर स्थित श्री चित्रगुप्त चित्र मंदिर में पूजनोत्सव की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो गयी है. लोहिया नगर श्रीचित्रगुप्त पूजा समिति में अध्यक्ष विकास मोहन सिन्हा, सचिव संदीप कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष जयंत कुमार व सहयोगी अशोक कुमार वैधजी तैयारियों में दिन-रात लगे हुए हैं. वहीं पूजा तैयारी को लेकर पोखड़िया के बड़ी पोखर पर स्थित चित्रगुप्त महापरिवार की मंदिर पर पूजा की तैयारी अध्यक्ष कौशल किशोर वर्मा, महामंत्री सुनील कुमार सिन्हा व संयोजक मृत्युंजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में सभी सदस्य युद्धस्तर पर तैयारी में लगे हुए हैं. मंदिर के रंग रोगन का कार्य भी पूरा हो चुका है. 23 अक्टूबर को सुबह 10 बजे पूजा एवं स्तुति शुरु होगी. वहीं तीन बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम है. शाम पांच बजे से सात बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. पांच बजे शाम से पांच वर्ष के बच्चों का कविता पाठ तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

