25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समर कैंप के तीसरे दिन विभिन्न गतिविधियों में बच्चों ने लिया भाग

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों ने नृत्य, पेंटिंग और चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया.

बेगूसराय. उत्क्रमित मध्य विद्यालय कैलाशपुर में आयोजित समर कैंप के तीसरे दिन बुधवार को विद्यार्थियों ने नृत्य, पेंटिंग और चित्रकला सहित विभिन्न गतिविधियों में उत्साह पूर्वक भाग लिया तथा अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विद्यालय में समर कैंप के दौरान समावेशी गतिविधियों का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण दास ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि नृत्य एक ऐसा माध्यम है जो बच्चों के शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहने में मदद करता है. यह उनके आत्मविश्वास को बढ़ावा देता है. उनकी समझ में क्षमता के प्रति संवेदनशील बनाता है.कला शिक्षक उपेंद्र चौधरी ने कहा की पेंटिंग बच्चों की कल्पना और रचनात्मकता को जगाने का एक शानदार तरीका है यह उन्हें विभिन्न रंगों और आकृतियों के साथ प्रयोग करने अपनी भावनाओं को व्यक्त करने और अपनी कल्पना को साकार करने का मौका देती है.उन्होंने बताया कि चित्रकला एक ऐसी कला है जो बच्चों को चीजों को देखने समझने और प्रतिनिधित्व करने के तरीकों को सिखाती है या उन्हें विभिन्न तकनीकों और माध्यमों के साथ प्रयोग करने अपनी कला को विकसित करने और अपनी कलात्मक प्रतिभा को उजागर करने का अवसर देती है समर कैम्प में इन गतिविधियों का आयोजन बच्चों के लिए एक यादगार और फायदेमंद अनुभव हो सकता है यह न केवल उन्हें नया सीखने और कौशल विकसित करने का मौका देता है बल्कि उन्हें अपने दोस्तों के साथ समय बिताने और एक सकारात्मक सामाजिक वातावरण में रहने का भी अवसर प्रदान करता है. इस आयोजन में नयना कुमारी, अंकुश कुमारी ,अंशु कुमारी ,जीविका कुमारी ,जीविका कुमारी गुंजन कुमारी अभिषेक कुमारी,विराज कुमार ,कनिका कुमारी, पार्वती कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी ,नेहा कुमारी, सीता कुमारी, ज्योति कुमारी, अर्चना कुमारी, रूपम कुमारी, सीता कुमारी, राजकुमार आयुष कुमार,अमर कुमार, सहित विद्यालय के सभी बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने विद्यालय के शिक्षक सज्जन कुमार शर्मा ,मृत्युंजय, राजहंस कुमार, प्रियारंजन कुमार ,प्रेम कुमार,राजकिशोर कुमार, दिनेश कुमार, अभय शंकर आर्य एवं शिक्षिका कुमारी कामिनी, आभा कुमारी, सुनीता कुमारी, इंदु कुमारी, लता कुमारी,ने भरपूर सहयोग किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel