20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगोली प्रतियोगिता में नौवीं व दसवीं के बच्चों ने लिया भाग

प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू स्कूल, चकमुजफ्फर में मतदाता जागरूकता एवं दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

नावकोठी. प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू स्कूल, चकमुजफ्फर में मतदाता जागरूकता एवं दीपावली पर्व के पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें वर्ग नौवीं एवं दसवीं के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का भी संदेश दिया तथा प्रकाश पर्व के पूर्व आकर्षक रंगोली का निर्माण किया. छह नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान में अवश्य हिस्सा लेने का संदेश दिया. शिक्षक संघ के नेता कन्हैया कुमार ने बताया कि स्वच्छ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान करना सभी नागरिकों का कर्तव्य है. दीपावली का पर्व हमें अंधकार पर प्रकाश रूपी कर्म से विजय प्राप्त करने की सीख देती है. बदलते परिवेश में हम अशिक्षा, विद्वेष, नफरत एवं वैमनस्यता को दूर भगाने के लिए सत्य, भाईचारा, मोहब्बत और सद्भावना का दिया जलाकर अंधकार रूपी दानव पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली का निर्माण किया. उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाली छात्रा उजाला कुमारी, पूजा कुमारी, खुशनुमा परवीन, अन्नु कुमारी, ममता रानी, रुखसत परवीन, आरती कुमारी, सबा परवीन जुबेदा खातून, सारा अली को हौंसला अफजाई की गयी. इस अवसर पर शिक्षक अभय कुमार, पंकज कुमार, संजीत कुमार, शिक्षिका खुशबू कुमारी, शमा परवीन, कल्पना कुमारी, सरिता कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel