नावकोठी. प्रखंड के सीबीएसई संबद्ध बीपीएस पब्लिक स्कूल नावकोठी में दिपावली पर्व के पूर्व संध्या पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जोश उमंग के साथ बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों ने विद्यालय में साफ सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का भी संदेश दिया तथा प्रकाश पर्व के पूर्व आकर्षक रंगोली का निर्माण किया.प्रिसिंपल डाॅ अरविंद कुमार ने बच्चों का हौंसला अफजाई करते हुए कहा कि दीपावली का पर्व हमें अंधकार पर प्रकाश रूपी कर्म से विजय प्राप्त करने की सीख देती है.बदलते परिवेश में हम अशिक्षा,विद्वेष, नफरत एवं वैमनस्यता को दूर भगाने के लिए सत्य, भाईचारा,मोहब्बत और सद्भावना का दिया जलाकर अंधकार रूपी दानव पर विजय प्राप्त कर सकते हैं. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोली का निर्माण किया.उत्कृष्ट रंगोली बनाने वाले छात्रा को हौसला अफजाई की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

