21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पाठशाला के पांचवें स्थापना दिवस पर बच्चों ने मचाया धमाल

प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में शहीद मेजर अरविंद बजाला की पुण्यतिथि के मौके से अरविंद बजाला पाठशाला का पांचवां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनायी गयी.

नावकोठी. प्रखंड के पहसारा पूर्वी पंचायत के गम्हरिया में शहीद मेजर अरविंद बजाला की पुण्यतिथि के मौके से अरविंद बजाला पाठशाला का पांचवां स्थापना दिवस समारोह रविवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता यंग ब्रिगेड के अध्यक्ष अमन कुमार तथा संचालन कौशल मनीष मोहक ने किया. उपस्थित गणमान्य ने शहीद मेजर अरविंद बजाला के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. समारोह में विंग कमांडर रंजीत कुमार ने उनके देश सेवा की चर्चा कर उनकी शहादत को नमन किया. उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रवाद के नाम पर छदम राष्ट्रवादी झंडे और नारे के बदौलत राष्ट्रवाद का राग अलापते हैं. लेकिन सैन्य सेवा में देश के युवा अपने जान की बाजी लगाकर राष्ट्रवाद को जिंदा करते आ रहा है. यंग ब्रिगेड के संस्थापक ने शहीद बजाला के नाम पर संचालित पाठशाला से मुफ्त शिक्षा दान का मुहिम तेज कर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि पेश कर रहे हैं. शिक्षा का सही अलख जगाकर ही समाज के लोगों को सही रास्ते पर लाया जा सकता है, इसके लिए अरविंद बजाला पाठशाला जैसे शिक्षाकर्मियों के परिश्रम से साकार किया जा सकता है. इस दौरान डॉ डॉक्टर रमन झा, राजू कुशवाहा, हरि महतो, अनिल महतो, नीलू सोनू मोर्या,सुबोध यादव, जनार्दन महतो, डॉ राजीव कुमार,मनोहर कुमार, छोटू कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक भाव नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. साहित्यिक क्षेत्र, सामाजिक क्षेत्र, शैक्षणिक क्षेत्र, पत्रकारिता क्षेत्र के गणमान्य को अंगवस्त्र और प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel