20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी रिफाइनरी के मुख्य सतर्कता अधिकारी ने बैठक कर कई मुद्दों पर की चर्चा

इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में प्रतिष्ठित मुख्य सतर्कता अधिकारी अनंत कुमार सिंह का शुक्रवार को आगमन हुआ.

बेगूसराय. इंडियन ऑयल की बरौनी रिफाइनरी में प्रतिष्ठित मुख्य सतर्कता अधिकारी अनंत कुमार सिंह का शुक्रवार को आगमन हुआ. उनके साथ कार्यकारी निदेशक (सतर्कता) राजीव कक्कड़, मुख्य महाप्रबंधक (सतर्कता) महेश कुमार तथा पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन के मुख्य महाप्रबंधक आलोक रॉय भी उपस्थित रहे.कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख सत्य प्रकाश , ने कार्यकारी निदेशक ( परियोजना एवं कोर ग्रुप ), संजय रायज़ादा , मुख्य महाप्रबंधक ( परियोजना) जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) भास्कर हजारिका ,मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) एस के सरकार, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई) श्री हंसराज गणवीर, मुख्य महाप्रबंधक ( वित्त ) ए॰पी॰ सिंह , मुख्य महाप्रबंधक( कोर ग्रुप) राजू माशाहारी, महाप्रबंधकगण, मार्केटिंग एवं पाइपलाइन बरौनी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य स्वागत किया. बरौनी रिफाइनरी के ध्येय हर कदम प्रकृति के संग को चरितार्थ करते हुए बरौनी रिफाइनरी सूर्य सरोवर पोखर के प्रांगण में कार्यकारी निदेशक तथा वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में अनंत कुमार सिंह द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया. इसके पश्चात बरौनी रिफाइनरी के प्रशासनिक भवन में अनंत कुमार सिंह के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. सत्य प्रकाश ने बरौनी रिफाइनरी टीम की ओर से अनंत कुमार सिंह का अभिनंदन किया तथा निगम में कार्य नैतिकता, पारदर्शिता एवं ईमानदारी की अनंत कुमार सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. उन्होने विभिन्न सतर्कता उदाहरणों के माध्यम से यह बताया कि हम व्यक्तिगत तौर पर ईमानदारी अपनाकर तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ़ सक्रिय होकर कार्पोरेशन तथा देश की प्रगति में अपना योगदान दे सकते हैं. अनंत कुमार ने ‘दृष्टिपथ’ बरौनी रिफाइनरी के अनुभव केंद्र का भी दौरा किया, जो एक अत्याधुनिक, कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं रोबोट युक्त डिजिटल सुविधा है. उन्होंने इसके अभिनव डिज़ाइन और डिजिटल एकीकरण की सराहना की. तत्पश्चात अनंत कुमार सिंह ने बरौनी रिफ़ाइनरी में इंडजेट यूनिट, कंट्रोल रूम और बीआर- 09 परियोजना स्थलों का दौरा किया. दौरे के दौरान अनंत कुमार सिंह ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया एवं कर्मचारियों से संवाद करते हुए सतर्कता जागरूकता, भ्रष्टाचार-मुक्त कार्यसंस्कृति तथा प्रणालीगत सुधारों पर जोर दिया. उन्होंने कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी से करें. इसकी जानकारी देते हुए वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएं, कॉर्पोरेट संचार एवं हिन्दी) मीनाक्षी ठाकुर ने बताया कि इस दौरे ने बरौनी रिफाइनरी में सतर्कता के महत्व को और अधिक प्रबल किया तथा कर्मचारियों को नैतिक आचरण के प्रति प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel