बेगूसराय. मटिहानी विधानसभा क्षेत्र के मटिहानी प्रखंड की रामदीरी पंचायत-4 के रचियाही लुचो चौक के पास गुरुवार को आयोजित होने वाली जनसभा की तैयारी का मुआयना बुधवार को जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष सह पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, पूर्व मेयर संजय सिंह, रामदीरी पंचायत-4 के मुखिया जयंत कुमार, जिला पार्षद झुन्ना सिंह सहित कई अन्य नेताओं ने किया. इस दौरान उपस्थित नेताओं ने बताया कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी राजकुमार सिंह की जीत को ऐतिहासिक बनाने के लिए गुरुवार को सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. नेताओं ने आमजनों से अपील की कि वे बिहार के विकास पुरुष नीतीश कुमार की बातें सुनने के लिए अधिक से अधिक संख्या में सभा स्थल पर पहुंचें और मटिहानी के विकास पुरुष राजकुमार सिंह को आशीर्वाद दें. मौके पर भूमिपाल राय, अमरेश राय, जयंत कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, राजेश कुमार, विशाल कुमार, केवल कुमार, नीतीश कुमार, राकेश कुमार, सुमन कुमार, संदीप कुमार, बृजेश कुमार, सुबोध कुमार, चंदन कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

