मंझौल. शुक्रवार को दीनानाथ परमेश्वरी बालिका विद्यालय, मंझौल में बिहार के महापर्व छठ पूजा का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम से किया गया. इस पावन पर्व पर विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. और पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना की. बालिकाओं ने पारंपरिक पोशाक पहनकर पूरी रीति-रिवाज और उपवास के साथ आस्था के इस त्योहार में चार चांद लगा दिए. जीविका दीदियों ने इस अवसर पर विद्यालय कैंपस के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को छठ पूजन के गीत गाकर गुंजायमान कर दिया. इस दौरान विद्यालय को आकर्षक ढंग से सजाया गया था और छात्राओं ने छठ के सूप और गीतों के साथ पूजा स्थल तक मार्च किया. इस दौरान छात्राओं ने छठी मैया की आरती की. और सभी के लिए सुख-शांति की कामना की. बारी-बारी से छठी, सातवीं सहित इंटर तक की छात्राओं ने विद्यालय में निर्मित जलाशय में प्रवेश कर हाथ में सूप लिए सूर्य को अर्घ्य देकर इस त्योहार की खूबसूरत अनुभूति का आनंद लिया. जिसकी छटा देखते ही बन रही थी. विद्यालय के प्रिंसिपल डॉ चंदन कुमार ने कहा छठ पूजा प्रकृति के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. इस पर्व के माध्यम से हम सूर्य देव और छठी मैया की पूजा करते हैं. और अपने जीवन में सुख-शांति की कामना करते हैं. इस दौरान विद्यालय में एक सकारात्मक और उत्सवपूर्ण माहौल बना दिखा. शिक्षकों और छात्राओं ने एक-दूसरे को छठ पूजा की शुभकामनाएं दीं. और इस पर्व के महत्व पर चर्चा की. छात्राओं ने अपनी कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया और सभी को अपनी प्रतिभा से परिचित कराया. मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक जटाशंकर झा ने संस्कृत भाषा में मंत्र उच्चारण कर इस अवसर को बहुत आकर्षक बना दिया. इस अवसर पर सुदर्शन अंशुमाली, शैलेश शर्मा, कौशल कुमार, शाहिद आलम, मनीष झा, राजा कुमार, ललित कुमार, सुधीर कुमार, शशिभूषण, अरुण पंडित, सुमन कुमारी, स्नेहा भारती, सोनम कुमारी, पूनम कुमारी समेत सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और आसपास के कई ग्रामीण महिलाओं ने भी अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई. ग्रामीण महिलाओं ने इसे अद्भुत आयोजन कहकर अपनी प्रसन्नता जाहिर की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

