बलिया. प्रशिक्षु आइपीएस अधिकारी सह थानाध्यक्ष साक्षी कुमारी के तीन माह का प्रशिक्षण की अवधि शनिवार को समाप्त हो गया. रविवार को उनके विदाई सह सम्मान में पुलिस अधिकारियों के द्वारा समारोह रख उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में थाना परिसर में आयोजित समारोह में आईपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी को अंग वस्त्र, बुके एवं शाॅल ओढ़ाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी. इस दौरान प्रशिक्षु आइपीएस साक्षी कुमारी ने कहा कि इस तीन माह के बलिया में किये गये कार्य को वे हमेशा याद रखेंगे. उन्होंने कहा कि बलिया से काफी कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि इस 3 माह के कार्यकाल में बलिया के लोगों का काफी सहयोग मिला. डीएसपी नेहा कुमारी ने कहा की प्रशिक्षण के दौरान काफी कुछ सीखने को मिलता है. इसी अनुभव पर हम आगे बेहतर काम कर पाते हैं. उनके जाने के बाद लोगों में भी उनके बारे में चर्चा काफी हो रही है.
स्थानीय लोगों ने प्रशिक्षण के कार्यकाल को सराहा
उनके द्वारा प्रशिक्षण के तीन माह को स्थानीय लोगों के द्वारा सराहा जा रहा है. बताया जाता है कि आइपीएस अधिकारी साक्षी कुमारी विगत तीन माह पूर्व प्रशिक्षण के दौरान बलिया पहुंची. उनके द्वारा बलिया के थानाध्यक्ष का प्रभार लेने के बाद अपराधियों, शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया. अपराधी या तो क्षेत्र छोड़ चले गये या फिर अंडरग्राउंड हो गये. कई टॉप टेन अपराधियों को भी उन्होंने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा है. इस सम्मान समारोह में पुलिस अधिकारी गौतम कुमार, राजेश्वर पंडित, गणेश कुमार ईश्वर, संजीव कुमार, रवि कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी एवं जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

