मंसूरचक. ईद पर्व को लेकर मंसूरचक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता ने की. बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ सुभाष कुमार ने कहा कि मंसूरचक थाना क्षेत्र के लोग काफी ही शांतिप्रिय विचार धारा से लैस है. यहां के लोग हर पर्व में आपसी भाईचारे का रिस्ता कायम कर शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण का संदेश देते रहे हैं. ठीक उसी तरह ईद पर्व में भी एकता अखंडता का मिशाल पेश करने का आशा रखते हैं. थानाध्यक्ष रोहित कुमार गुप्ता ने कहा कि ईद पर्व या किसी भी अन्य पर्व के अवसर पर किसी भी तरह का असामाजिक तत्वों, उच्चकों द्वारा शांति भंग करने का प्रयास किया गया, तो पुलिस प्रशासन कठोर कार्रवाई करने को संकल्पित हैं.
ईद को लेकर शांति समिति की हुई बैठक
बैठक में सीओ सुजीत कुमार, राजद नेता धर्मेंद्र रजक, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों, भाकपा नेता विंदेश्वरी महतों, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, राजद नेता अरमान कुरैसी, नसीम अख्तर, रविनंदन सिंह, पूर्व जिला पार्षद सोनी देवी, गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा देवी, अहमद हुसैन, कांग्रेस नेता श्यामनंदन महतो, पवन कुमार, पवनदेव, पवन पोद्दार सहित अन्य ने पुलिस पदाधिकारीयों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण के साथ ईद पर्व मनायेंगे लोग, लेकिन पुलिस प्रशासन की गश्ती गाड़ी सभी ईदगाह , मस्जिद पर ईद का नमाज अदा करते समय क्षेत्र में भ्रमन करने किये जाने की बात कही. पुलिस प्रशासन ने ईद के दिन देर शाम तक पुलिस हर क्षेत्र में सक्रियता के साथ गश्त करती रहेगी. मौके पर एसआइ कविता कुमारी, पिंकी कुमारी, मुरारी ईश्वर सहित अन्य पुलिस प्रशासन मौजूद देखे गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है