बेगूसराय. एसके महिला महाविद्यालय में कैरियर एवं मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. एसके महिला कॉलेज में आयोजित कैरियर एंड गाइडलाइंस प्रोग्राम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ यह कार्यक्रम नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया. जिसमें दर्जनों छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ओएसडी अखिलेश कुमार ने छात्राओं को अप्रेंटिसशिप एनएटीएस पोर्टल पर कैसे रजिस्ट्रेशन करना है. कौशल विकास प्रशिक्षण एवं भविष्य में रोजगार अवसर एवं वेतन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस ट्रेनिंग के माध्यम से छात्राएं न केवल व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त कर सकती है, बल्कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी क्षेत्र में रोजगार के बेहतर अवसर भी का सकती है. कार्यक्रम की शुरुआत ए-एटीपीओ डॉक्टर संगीता कुमारी ने सभी अतिथियों के स्वागत एवं ओएसडी का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य एवं महत्व पर प्रकाश डाला एटीपीओ डॉ सरफराज अहमद ने छात्राओं के रजिस्ट्रेशन एवं उससे मिलने वाले रोजगार के बारे में कई उदाहरण के साथ छात्राओं को प्रेरित किया. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर विजेंद्र कुमार त्रिपाठी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह छात्राओं के लिए सुनहरा अवसर है. क्योंकि राज्य एवं केंद्र सरकार युवा वर्ग को रोजगार योग्य बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है और महिला कॉलेज की छात्राएं जॉब में जाए यह कॉलेज के लिये भी गर्व की बात होगी. छात्राओं को इसे पूर्ण लाभ उठाना चाहिए कार्यक्रम या महाविद्यालय की शिक्षाएं डॉ रुमा कुमारी सिन्हा डॉ साधना कुमारी शर्मा, डॉ शिखा, चौधरी, डॉ नीरज बाला, प्रो रानी कुमारी, डॉ गजाला तस्लीम, डॉ मोनिका कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. सभी शिक्षकों ने छात्राओं को कैरियर निर्माण से जुड़े कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिये कॉलेज प्रशासन एवं सभी समिति के सदस्य एवं प्रतिभागियों को डॉ संगीता कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

