नावकोठी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत छूटे हुए पात्र लाभुकों के लिए राशन कार्ड बनाने की प्रशासनिक कवायद शुरू कर दी गयी है. इसके तहत पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जहां लाभुक आवेदन देकर अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं. बीडीओ राहुल रंजन ने बताया कि पंचायत भवनों में यह शिविर आयोजित किया गया है. पहसारा पूर्वी पंचायत में आठ दिसंबर से 11 दिसंबर तक, डफरपुर में 12 दिसंबर से 13 दिसंबर तक, नावकोठी पंचायत भवन में 15 दिसंबर से 17 दिसंबर तक और रजाकपुर में 18 दिसंबर से 20 दिसंबर तक शिविर आयोजित किया जायेगा. हसनपुर बागर पंचायत भवन में 22 दिसंबर से 24 दिसंबर, विष्णुपुर में 26 दिसंबर और समसा पंचायत भवन में 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शिविर आयोजित होगा. इससे पहले महेशवाड़ा और पहसारा पश्चिम में यह शिविर छह दिसंबर तक आयोजित किया गया था, जिसमें दर्जनों पात्र लाभुकों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन दिया था. आवेदन के बाद उसका निष्पादन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. बीडीओ ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर शिविर में पहुंचकर आवेदन जमा करें ताकि राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके. इससे लाभुकों को खाद्य सुरक्षा का लाभ सुगमता से मिलेगा और उन्हें आवश्यक राशन वितरण में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

