12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधारोपण कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण बचाने का दिया संदेश

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले सरोज कुमार इन दिनों चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुये हैं. दौलतपुर गांव निवासी सरोज कुमार आक्सीजन मैन के नाम से चर्चित हैं.

खोदावंदपुर. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य करने वाले सरोज कुमार इन दिनों चर्चा का केंद्र बिंदु बने हुये हैं. दौलतपुर गांव निवासी सरोज कुमार आक्सीजन मैन के नाम से चर्चित हैं. शुक्रवार को आइडियल प्रेप पब्लिक स्कूल बरियारपुर पूर्वी में आयोजित विकास दिवस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पौधरोपण कर छात्र-छात्राओं को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया. इस अवसर पर युवा ऑक्सीजन मैन ने कहा कि विकास का सच्चा अर्थ केवल भौतिक उपलब्धियों या आर्थिक प्रगति तक सीमित नहीं है, वरण यह मानवता की आत्मिक और सामूहिक चेतना के उत्थान में भी सन्निहित है. यह दिवस हमें प्रेरित करता है कि हम सूचना के प्रकाश को अपनाकर अज्ञानता, असमानता और विभाजन के अंधकार को दूर करें. उन्होंने कहा कि सच्चा विकास तभी संभव है, जब हम अपने हृदय में करुणा, प्रेम और एकता के बीज बोयेगें और अपने कार्यों से समाज में समानता, शांति और प्रगति को बढ़ावा देंगे. सूचना का सही उपयोग व्यक्तिगत विकास के साथ मानव कल्याण के लिए सशक्त माध्यम है. हम अपने ज्ञान और संसाधनों का उपयोग सभी के लिए एक न्यायपूर्ण, विश्व निर्माण करेंगे. वहीं स्कूल के निदेशक राजाराम महतो ने कहा कि छोटा-छोटा प्रयास ही बड़ा बनता है और यहीं भारतीय भावना और परंपरा रही है. वैश्विक स्तर पर पर्यावरण पर मंडरा रहे संकट से निजात पाने के लिए हर मानव जिस दिन से पैदा लेता है, उस दिन से ऑक्सीजन मिलता है, जो पेड़ पौधें से प्राप्त होता है. यह सोच हर किसी में हो जाए तो हरियाली तेजी से बढ़ जाएगी. इस मौके पर मनोज कुमार, प्रवीण कुमार, अमन कुमार, रघुवीर कुमार सहित अनेक सदस्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel