बलिया. स्थानीय पुलिस के द्वारा गस्ती के क्रम में थाना क्षेत्र के हुसैनी चक्र ढाला के समीप से 21 बोतल प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरप के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष विकास कुमार राय ने बताया कि सोमवार की दोपहर गश्ती के क्रम में पुलिस हुसैनी चक ढाला के उत्तर स्थित गांवों में गस्त करने जा रही थी. इसी बीच ढाला के समीप एक युवक हाथ में झोला लेकर कफ सीरप बिक्री कर रहा था. जो पुलिस को देख भागने का प्रयास किया. शक के आधार पर पुलिस के द्वारा उसे खदेर कर पकड़ा गया. जिसके बाद उसकी तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान झोले से 100 ग्राम के 21 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया. पुलिस के द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के सदानंदपुर वार्ड तीन निवासी स्वर्गीय अर्जुन यादव के पुत्र रबिन यादव के रूप में की गयी है. गिरफ्तार युवक के विरुद्ध स्थानीय थाना में कांड संख्या 489/25 दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

