बरौनी. पर्यावरण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरौनी आरपीएफ पुलिस ने स्टेशन सहित पूरे रेल परिसर में जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान आरपीएफ पुलिस ने यात्रा करने वाले लोगों से प्लास्टिक से नाता तोड़ो और पर्यावरण सुरक्षा से नाता जोड़ो का आग्रह किया. बरौनी आरपीएफ इंस्पेक्टर लोकेश साव एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान में लोगों से प्लास्टिक सामान का उपयोग नहीं करने के लिए जागरूक किया और प्लास्टिक उपयोग से होने वाले दुस परिणाम से लोगोः को अवगत कराया. उन्होंने कहा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम आप भी सुरक्षित होंगे. उन्होंने कहा अभी भी अगय हम अगर सर्तक नहीं हुए तो वर्तमान समय में प्रकृति से खिलवाड़ और प्लास्टिक उपयोग के कारण मौसम और वातावरण में होने वाले परिवर्तन आगे काफी भयावह होगा. यह कार्यक्रम विशेष रूप से लोगों को पर्यावरण संरक्षण, रेल परिसर को स्वच्छ रखने और एकल-उपयोग प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. बरौनी जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों, रेल कर्मचारियों, सफाई क्रमचारियो ने इस जागरुकता अभियान में भाग लिया. जिसमें प्लास्टिक मुक्त रेल, स्वच्छ रेल का संदेश दिया गया. यात्रियों को प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और वैकल्पिक सामग्रियों (जैसे कपड़े के थैले, स्टील की बोतलें) के उपयोग के बारे में जानकारी देने हेतु पम्फलेट्स और पोस्टर भी वितरित किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

