बेगूसराय. विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 के मद्देनजर बीएलओ द्वारा प्रो-एप का फील्ड टेस्टिंग किया गया. आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन- 2025 की तैयारी के क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय तुषार सिंगला के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में बूथ लेवल ऑफिसर्स द्वारा प्रो-एप का फील्ड टेस्टिंग किया गया. निर्वाचन विभाग बिहार पटना के निर्देशानुसार मतदान दिवस पर मतदान केंद्रों की स्थिति, मॉक पोल, मतदान प्रारंभ, मतदाता उपस्थिति, वोटर टर्न आउट रिपोर्टिंग इत्यादि को समय-सीमा में सुगमता से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किए गये प्रो-एप के माध्यम से दर्ज करने के उद्देश्य से यह परीक्षण कराया गया. इस कार्यक्रम के तहत सभी विधानसभा क्षेत्रों में सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों, सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों सहित सभी बीएलओ के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर उपस्थित होकर प्रो-एप के माध्यम से फील्ड टेस्टिंग, लोड सेंडिंग एवं ड्रेस रिहल्सल की गयी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यह फील्ड टेस्टिंग निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिये एक महत्वपूर्ण अभ्यास है, जिससे मतदान दिवस के दौरान रिपोर्टिंग कार्य में किसी प्रकार की तकनीकी समस्या न हो. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि इस कार्य में सतर्कता, समयपालन एवं सक्रियता के साथ भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को सफल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा सके.
चुनाव को लेकर कम्युनिकेशन प्लान सह जिला हेल्पलाइन कोषांग का दूरभाष नंबर जारी
बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देश पर आपदा शाखा बेगूसराय में संचालित कम्युनिकेशन प्लान-सह-जिला हेल्पलाइन कोषांग का दूरभाष नंबर जारी किया गया है. कोषांग के नोडल पदाधिकारी पूजा प्रीतम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिये सभी सात विधान सभा क्षेत्र के लिये अलग-अलग दूरभाष नंबर स्थापित की गयी है. 141-चेरियाबरियारपुर विधानसभा के 06243-221141, 142- बछवाड़ा विधान सभा के लिए 06243-221142, 143-तेघड़ा विधान सभा के लिये 06243-221143, 144-मटिहानी विधान सभा के लिए 06243-220144, 145-साहेबपुर कमाल के लिये 06243-220145, 146-बेगूसराय विधानसभा के लिए 06243-220146 एवं 147-बखरी विधानसभा के लिये 06243-220147 नंबर जारी किया गया है. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदाताओं द्वारा किसी भी प्रकार के सुझाव, शिकायत निवारण के लिये इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है. इसके साथ-साथ वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 भी 24 घंटे कार्यरत है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

