बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के दादूपुर पंचायत के वार्ड संख्या 4 वारिसनगर गांव में सोमवार की रात फंदे से लटके 15 वर्षीय किशोर का शव मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. मृतक की पहचान दादूपुर पंचायत के वारिसनगर वार्ड संख्या 4 निवासी सेठों महतो के 15 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गयी. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बछवाड़ा थाना को दिया. सूचना मिलते ही थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया. लोग इस घटना को लेकर विभिन्न प्रकार की बातें करते दिखे.
बछवाड़ा थाना क्षेत्र की दादुपुर पंचायत के वार्ड-4 वारिसनगर गांव की घटना
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक तीन भाई एक बहन में मांझिल था. वह गांव में रहकर पिता के साथ खेती बारी और माल मवेशी पाला करता था. मृतक के पिता ने बताया कि मेरा लड़का दुर्गा पूजा का मेला देखने गया था. मैं अपने लड़के का खोजबीन किया लेकिन कोई पता नहीं चला. खोजते खोजते जब घर के पास बने अपने डेरा पर गया तो अपने लड़के को फंदे से लटका पाया. उन्होंने बताया कि आपसी दुश्मनी को लेकर मेरे पुत्र की हत्या कर फंदे से लटका दिया गया. मेरे भाई से पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. मेरा भाई और मेरे पिता ने मिलकर जमीन बेच दिया और मेरे हिस्से का रुपया भी रख लिया. जब भी पैसा मांगता तो वह मुझे जान से मारने की धमकी देता था. मेरे लड़के को अकेला देखकर मारकर फंदे से लटका दिया. वहीं घटना को लेकर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तब तक लाश को फंदे से उतारकर कर आंगन में रखा हुआ था. मृतक के गले में फंदा का दाग था. शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामला साफ होगा. परिजनों के द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्ति के बाद कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

